रेड कारपेट और गुलाब के फुलों से होगा जिंक नगर में मतदाता का स्वागत

( 6756 बार पढ़ी गयी)
Published on : 07 Dec, 18 04:12

रेड कारपेट और गुलाब के फुलों से होगा जिंक नगर में मतदाता का स्वागत जिंक नगर स्थित जिंक विद्यालय में मतदान केंद्र पर मतदाता का स्वागत रेड कारपेट और गुलाब के फुलों से होगा साथ ही यहां सभी सुविधाएं किसी आदर्श मतदान केंद्र की तरह होगी। स्वेच्छिक रूप से जिंक विद्यालय मतदान केंद्र को आदर्श मतदान केंद्र की तरह ही सुगम मतदान केंद्र का स्वरूप देते हुए गुब्बारों से अकर्शक सजावट की गयी है। मतदान केंन्द्र पर कारपेट के साथ ही शामियानें, पेयजल, प्रवेश एवं निकास द्वार, दिव्यांग एवं महिला मतदाताओं के लिए बैठने की सुविधा एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिए रेम्प की सुविधा है। चंदेरिया लेड जिंक स्मेल्टर के लोकेशन हेड पंकज कुमार शर्मा के निर्देशन एवं प्रबधंक प्रशासन कर्नल हरि भगवान के नेतृत्व में इस केंद्र को मतदाताओं हेतु पूर्ण सुविधायुक्त बनाने का प्रयास किया गया है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.