20.38 करोड़ में आइंस्टीन का पत्र नीलाम

( 16838 बार पढ़ी गयी)
Published on : 06 Dec, 18 09:12

20.38 करोड़ में आइंस्टीन का पत्र  नीलाम न्यूयॉर्क । जर्मनी के वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन का ईर और धर्म को लेकर उनके विचारों पर आधारित प्रसिद्ध पत्र अमेरिका में नीलामी के बाद 28.9 लाख अमेरिकी डॉलर (तकरीबन 20 करोड़ 38 लाख रुपये) में बेच दिया गया। यह पत्र उन्होंने अपनी मृत्यु से एक वर्ष पहले लिखा था। नीलामीघर क्रिस्टीज ने एक बयान में बताया कि नीलामी से पहले इस पत्र की कीमत 15 लाख डॉलर (तकरीबन 10 करोड़ 58 लाख रुपये) आंकी गई थी। दो पन्नों का यह पत्र 3 जनवरी 1954 को जर्मनी के दार्शनिक एरिक गटकाइंड को लिखा गया था, जिन्होंने आइंस्टीन को अपनी किताब ‘‘चूज लाइफ : द बिबलिकल कॉल टू रिवोल्ट’ की एक प्रति भेजी थी। आइंस्टीन ने अपने पत्र में लिखा था, मेरे लिये भगवान शब्द का अर्थ कुछ नहीं बल्कि अभिव्यक्ति और इंसान की कमजोरी का प्रतीक है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.