नए साल में महंगी कर देंगी कारें वाहन कंपनियां

( 4026 बार पढ़ी गयी)
Published on : 06 Dec, 18 09:12

नए साल में महंगी कर देंगी कारें वाहन कंपनियां मारुति, टोयोटा और इसुजु ने नए साल से वाहनों की कीमतें बढ़ाने का ऐलान किया है। कीमतों में वृद्धि एक जनवरी 2019 से लागू की जाएगी। कंपनियों का कहना है लागत में वृद्धि और विदेशी मुद्रा विनिमय दर के नकारात्मक प्रभाव को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।मारुति ने कहा कि कंपनी लागत में वृद्धि और विदेशी मुद्रा विनियम दर के नकारात्मक प्रभाव से जूझ रही है जिसकी वजह से मजबूरी में अगले महीने से अपने वाहनों के दाम बढ़ाएगी। कंपनी ने बुधवार को यह बात कही। हालांकि, कंपनी ने यह नहीं बताया है कि वाहनों की कीमत कितनी बढ़ाई जाएगी।मारुति सुजुकी इंडिया ने शेयर बाजार को बताया, ‘‘कार बनाने में इस्तेमाल होने वाले विभिन्न सामानों के दाम बढ़ने और विदेशी मुद्रा विनिमय दर का वाहन लागत पर विपरीत असर पड़ा है।’कंपनी ने कहा कि इसे देखते हुए हम जनवरी 2019 में विभिन्न माडलों के दाम में वृद्धि के माध्यम से ग्राहकों पर बढ़ी लागत का थोड़ा बोझ डालने के लिए मजबूर है। मारुति सुजुकी वर्तमान में आल्टो 800 से लेकर प्रीमियम क्रॉसओवर एक्स-क्रॉस तक की बिक्री कर रही है, जिसकी कीमत 2.53 लाख से 11.45 लाख रपए है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.