ब्याज दर तय करने का बदलेगा आधार

( 4980 बार पढ़ी गयी)
Published on : 06 Dec, 18 09:12

ब्याज दर तय करने का बदलेगा आधार मानक ब्याज दरें तय करने के लिए बैंकों को जो चार विकल्प मिलेंगे उनमें रिजर्व बैंक की रेपो दर, 91 दिन की सरकारी प्रतिभूतियों पर मिलने वाला ब्याज, 182 दिन की सरकारी प्रतिभूतियों पर मिलने वाले ब्याज और फाइनेंशल बेंचमार्क इंडिया लिमिटेड द्वारा तय कोई मानक शामिल हैं। सभी बैंक इनमें से किसी एक को आधार बनाते हुए मानक ब्याज दर तय कर सकेंगे और इस आधार पर ग्राहक को कर्ज देंगे। एक बार इनमें से किसी भी मानक के लिए ब्याज दर तय करने के बाद बैंकों को ऋण की पूरी अवधि तक उसी मानक में आए उतार-चढ़ाव के अनुरूप ब्याज दर में बदलाव करना होगा।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.