निगेल फाराग ने छोड़ी पार्टी

( 5743 बार पढ़ी गयी)
Published on : 06 Dec, 18 09:12

निगेल फाराग  ने छोड़ी पार्टी ब्रिटन के नेता निगेल फाराग ने अपनी यूके इंडिपेंडेंस पार्टी (यूकेआईपी) छोड़ दी है। फाराग ब्रिटेन की राजनीति में खास स्थान रखने वाली इस पार्टी के सह संस्थापक भी हैं।फाराग ने मंगलवार को डेली टेलीग्राफ में एक लेख में लिखा, भारी मन से मैं यूकेआईपी छोड़ रहा हूं। यह वह ब्रेक्जिट पार्टी नहीं है जिसकी जरूरत देश को है। फाराग ने हालांकि 2016 में पार्टी प्रमुख का पद छोड़ दिया था लेकिन इसके बाद भी पार्टी में उनका स्थान काफी अहम था। पिछले माह उन्होंने धुर दक्षिणपंथी कार्यकर्ता टॉमी रॉबिन्सन को नियुक्त किया और अतंत: पार्टी का वर्तमान नेतृत्व भी छोड़ दिया। टॉमी एक सजायाफ्ता अपराधी भी है।फाराग पर भी धुर दक्षिणपंथी विचारधारा के होने के आरोप हैं। उन्होंने कहा, इस वर्ष यूकेआईपी के एक सम्मेलन में उन्हें अनेक आक्रोशित युवाओं का सामना करना पड़ा..इनमें इस्लाम और टॉमी रॉबिन्सन को ले कर जुनून दिखाई दिया।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.