मैरीकॉम जरूरत पड़ने पर पुरुष मुक्केबाज के साथ ट्रेनिंग करेंगी

( 3303 बार पढ़ी गयी)
Published on : 06 Dec, 18 08:12

 मैरीकॉम जरूरत पड़ने पर पुरुष मुक्केबाज के साथ ट्रेनिंग करेंगी मुंबई । छह बार की विश्व चैंपियन मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम को अगर ट्रेनिंग के लिए महिलाओं में से कोई अच्छा जोड़ीदार नहीं मिला तो वह छह साल बाद फिर से लंबे कद के पुरु ष मुक्केबाज के साथ ट्रेनिंग करने के बारे में विचार करेंगी। ओलंपिक पदकधारी मुक्केबाज ने बुधवार को कहा कि विश्व चैंपियनशिप के 48 किग्रावर्ग में उन्हें कोई कड़ी प्रतिद्वंद्वी नहीं मिली, जिसमें वह छठी बार विश्व चैंपियन बनीं।मैरीकॉम ने कहा, ‘‘ट्रेनिंग के लिए जोड़ीदार ढूंढना भी मुश्किल है। हमारे पास इतने जोड़ीदार नहीं हैं, इससे मदद नहीं मिलती। दिल्ली में विश्व चैंपियनशिप के बाद जिन्हें मौका नहीं मिला, वे चली गई। कुछ ही बची हैं। अगर मेरी ट्रेनिंग अच्छी नहीं होती है तो मैं ट्रेनिंग के लिए लंबे कद के मुक्केबाजों को रखूंगी और उनके साथ अभ्यास करूंगी। पिछली बार 2012 लंदन ओलंपिक में मैंने पुणो के बालेवाड़ी में ऐसा ही किया था।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.