”पतंजलि योग प्रचारक प्रकल्पह के योग शिक्षकों की समिक्षा बैठक का आयोजन”

( 5391 बार पढ़ी गयी)
Published on : 05 Dec, 18 04:12

”पतंजलि योग प्रचारक प्रकल्पह के योग शिक्षकों की समिक्षा बैठक का आयोजन”
पंतजलि योग प्रचारक प्रकल्प उदयपुर के बैनर तले पतंजलि के नियमित योग शिक्षकों की मासिक बैठक का आयोजन हुआ। यह बैठक नियमित योग कक्षा हिरण मंगरी सेक्टर 12 के निरीक्षण के दौरान आयोजित की गई। बैठक में सभी पदाधिकारियों ने योग के कार्य को उदयपुर के प्रत्येक क्षेत्र में विस्तार देने के लिए अपने अमूल्य सुझाव रखें। जिला योग प्रचारिका अनीता पालीवाल ने बताया कि नियमित रूप से उदयपुर में योग प्रचारक प्रकल्प की 53 कक्षाएं संचालित की जा रही है और आने वाले वर्ष में उदयपुर में कुल 100 कक्षा नियमित रूप से स्थापित करने का लक्ष्य लेकर हम काम कर रहे हैं। इस अवसर पर महामंत्री नरेश पालीवाल ने प्रस्ताव रखा की एक मोटापा निवारण शिविर का आयोजन किया जाए जिसमें सभी विशेषज्ञों के द्वारा योग प्राणायाम, आसन एवं आहार-विहार द्वारा मोटापा कम करने का लक्ष्य रखा जाए । इस विषय पर चर्चा कर निर्णय लिया गया की आगामी 12 तारीख से यह शिविर प्रारंभ किया जाएगा । योग सेवा को ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए वरिष्ठ योग शिक्षकों ने अपने अमूल्य सुझाव दिए जिसमें श्री सुरेश पालीवाल, देवी सिंह चौहान, पूरन सिंह राठौड़, कमलेश मेनिया , डॉ. प्रीति सुमेरिया ,पुष्पा जी कलाल , प्रताप जैन, विनोद रेगर, राजकुमार जी पालीवाल, कृष्णा जी पालीवाल, मरुधर कवर, लक्ष्मी जी प्रजापत, प्रमोद जी पंवार, गिरिराज पालीवाल ने अपने विचार रखे। योग निरीक्षक श्री अशोक कनेरिया ने अंत में सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए शांति पाठ के साथ बैठक का सौहार्दपूर्ण वातावरण में समापन किया।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.