जिंक द्वारा खुशी बाल मेले आयोजित

( 9450 बार पढ़ी गयी)
Published on : 05 Dec, 18 03:12

जिंक द्वारा खुशी बाल मेले आयोजित हिंदुस्तान जिंक द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से केयर इंडिया एवं सृष्टि सेवा समिति द्वारा संयुक्त रूप से संचालित खुशी परियोजना के अंतर्गत धनेत ग्राम पंचायत के बोदीयाना में बाल मेला आयोजित किया गया। इसमें बच्चों ने उत्साह एवं आनन्द से भाग लिया । क्रार्यक्रम में सम्मिलित अभिभावकों को संबोधित करते हुए सरपंच रणजीत सिंह भाटी ने कहा कि हिंदुस्तान जिंक अपने सामाजिक उत्तरदायित्व कार्यक्रमों के माध्यम से आंगनवाडी के बच्चों के विकास हेतु खुशी परियोजना के माध्यम से संचालित गतिविधियां सराहनीय है। इस अवसर पर उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग शांता मेघवाल ने इस प्रकार के आयोजन को बच्चों के अभिव्यक्ति कौशल विकास में सहायक बताया और अभिभावकों को बच्चों को नियमित आंगनवाडी भेजने व्यक्तिगत स्वच्छता हेतु प्रेरित किया। इसी प्रकार भदेसर के पंचदेवला, गरदाना ,गंगरार के कुँवालिया, पुठोली चित्तौडगढ के विजयपुर, पालका में भी बाल मेले आयोजित किए गए इन मेलों में बच्चों की विभिन्न प्रतियोगिताएं कविता पाठ, जलेबी रेस, लेमन रेस, सब्जी फल पहचानो आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया समनव्यक गजेंद्र सिंह शेखावत खुशी परियोजना के उदेश्यों से अवगत कराया। हिन्दुस्तान जिंक द्वारा राजस्थान के ५ जिलों में ३०८९ आंगनवाडी केंद्रों पर खुशी परियोजना का संचालन किया जा रहा है।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.