विश्व एड्स दिवस पर जे एस पी एच द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

( 16408 बार पढ़ी गयी)
Published on : 04 Dec, 18 07:12

विश्व एड्स दिवस पर  जे एस पी एच द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हर साल 1 दिसम्बर को वर्ल्ड एड्स डे (विश्‍व एड्स दिवस) मनाया जाता है । विश्व एड्स दिवस पर एड्स संबंधित जानकारी एवं उससे जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने के उद्देश्य से जन-स्वास्थ्य के क्षेत्र में अग्रणी संस्थान जोधपुर स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ (जे एस पी एच) द्वारा आज मोगरा स्थित सी टी सी भोजनालय एवं नेशनल हाईवे के निकटवर्तीय क्षेत्र में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया । वरिष्ठ चिकित्सक डॉ कांती जोशी ने ट्रक एवं भारी वाहनों चालकों को कहानियों के माध्यम से बताया कि एड्स कोई छूत की बीमारी नहीं है यह बीमारी सक्रंमित खून चढाने अथवा असुरक्षित यौन सम्बन्ध से फैलती है। उन्होंने जनसमूह को संबोधित करते हुए एड्स सम्बंधित उनकी भ्रांतियों को दूर किया। विभागाध्यक्ष भावना सती ने इस वर्ष की थीम अपनी स्थिति जानें पर विस्तृत जानकारी प्रदान की ,इसका मतलब यह है कि हर इंसान को अपने एचआईवी स्टेटस की जानकारी होनी चाहिए। एड्स वर्तमान युग की सबसे बड़ी स्वास्थ्य समस्याओं में से एक है । कार्यक्रम संयोजक भूपेश अडवानी ने बताया की एड्स को लेकर जनता को जागरूक करने की आवश्यकता है और यह दिन पूरी दुनिया को इस बीमारी के खिलाफ एक जुट होकर लड़ने का मौका देता है। ऐसे में एक उपाय यह भी है कि हम सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों की सहायता से एड्स की स्वयं सही जानकारी लें व लोगों को भी एड्स की सही जानकारी से रूबरू कराएं। जागरूकता कार्यक्रम में विद्यार्थियों एवं जन-स्वास्थ्यकर्मियों ने विशेष सहभागिता प्रदान की ।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.