राहुल बामणिया का रोड शो

( 5461 बार पढ़ी गयी)
Published on : 04 Dec, 18 04:12

राहुल बामणिया का रोड शो राहुल बामणिया का रोड शो आज सुबह 10:00 बजे अंबेडकर सर्किल से शुरू होकर रेन बसेरा शरणार्थी क्वार्टर हनुमान मंदिर सुभाष चौक लक्ष्मी टॉकीज अहिंसा सर्किल विवेकानंद सर्किल से होते हुए महावीर पार्क के पीछे सभा स्थल पर पहुंचेगा राहुल बामणिया के रोड शो की तैयारी को लेकर बामणिया के कार्यकर्ताओं ने sc-st एकता मंच के संयोजक लक्ष्मण बडेरा महामंत्री भूराराम भील उपाध्यक्ष श्रवण चंदेल एडवोकेट गणेश कुमार मेघवाल आटी के सरपंच रणजीत जयपाल ने कमान संभाली है जटीया समाज के अध्यक्ष उमाशंकर फुलवारिया के नेतृत्व में जटिया समाज ने घर घर जाकर 10,000 से अधिक महिला व पुरुषों को रोड शो में आने का पीले चावल बांटे हैं इसी तरह आटी सरपंच ने संयोजक लक्ष्मण बडेरा भील समाज के अध्यक्ष व महामंत्री भूराराम भील कांग्रेस अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष व एकता मंच के उपाध्यक्ष श्रवण कुमार चंदेल ने सैकड़ों लोगों के साथ बाड़मेर शहर में वह गांव में पीले चावल वितरित कर निर्दलीय प्रत्याशी राहुल बामणिया को रोड शो में आने का न्योता दिया है एकता मंच के संयोजक लक्ष्मण बडेरा ने बाड़मेर विधानसभा के सभी नौजवान साथियों महिलाओं पुरुषों छात्र-छात्राओं सभी से अपील की है कि बाड़मेर विधानसभा में परिवर्तन लाने के लिए निर्दलीय उम्मीदवार डॉ राहुल बामणिया के समर्थन में शामिल हो दिनांक-01-12-2018
राहुल बामणिया का रोड शो आज सुबह 10:00 बजे अंबेडकर सर्किल से शुरू होकर रेन बसेरा शरणार्थी क्वार्टर हनुमान मंदिर सुभाष चौक लक्ष्मी टॉकीज अहिंसा सर्किल विवेकानंद सर्किल से होते हुए महावीर पार्क के पीछे सभा स्थल पर पहुंचेगा राहुल बामणिया के रोड शो की तैयारी को लेकर बामणिया के कार्यकर्ताओं ने sc-st एकता मंच के संयोजक लक्ष्मण बडेरा महामंत्री भूराराम भील उपाध्यक्ष श्रवण चंदेल एडवोकेट गणेश कुमार मेघवाल आटी के सरपंच रणजीत जयपाल ने कमान संभाली है जटीया समाज के अध्यक्ष उमाशंकर फुलवारिया के नेतृत्व में जटिया समाज ने घर घर जाकर 10,000 से अधिक महिला व पुरुषों को रोड शो में आने का पीले चावल बांटे हैं इसी तरह आटी सरपंच ने संयोजक लक्ष्मण बडेरा भील समाज के अध्यक्ष व महामंत्री भूराराम भील कांग्रेस अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष व एकता मंच के उपाध्यक्ष श्रवण कुमार चंदेल ने सैकड़ों लोगों के साथ बाड़मेर शहर में वह गांव में पीले चावल वितरित कर निर्दलीय प्रत्याशी राहुल बामणिया को रोड शो में आने का न्योता दिया है एकता मंच के संयोजक लक्ष्मण बडेरा ने बाड़मेर विधानसभा के सभी नौजवान साथियों महिलाओं पुरुषों छात्र-छात्राओं सभी से अपील की है कि बाड़मेर विधानसभा में परिवर्तन लाने के लिए निर्दलीय उम्मीदवार डॉ राहुल बामणिया के समर्थन में शामिल हो
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.