जिंक द्वारा एड्स जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

( 4939 बार पढ़ी गयी)
Published on : 02 Dec, 18 15:12

जिंक द्वारा एड्स जागरूकता कार्यक्रम आयोजित


विष्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में केन्द्रीय चिकित्सालय जिंक नगर, संयंत्र के मेटेरियल गेट एवं यूनियन कार्यालय में लोकेषन हैड पंकज षर्मा के निर्देषानुसार विष्व एड्स दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में डॉ महेष चंद्र व्यास, डॉ सोनिया जैन एवं डॉ विरेन ठक्कर ने प्रतिभागियों को एड्स के कारण, बचाव व लक्षणों के बारें में जानकारी प्रदान की। इसमें १०० प्रतिभागियों ने जिंक नगर, ४० से अधिक ट्रक ड्राइवरों ने मटेरियल गेट एवं ८० श्रमिकों ने यूनियन कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम प्रष्नोत्तरी एंव जागरूकता कार्यक्रम में हिस्सा लिया एवं एड्स के रोकथाम की षपथ ली। डॉ सोनिया जैन ने महिला सहभागियों को एड्स के प्रति जागरूकता की जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर मेडिकल टीम में सत्यनारायण खटीक,रामकिषन मीणा एवं मनीश भट्ट का सकि्रय सहयोग रहा। यूनियन कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में यूनियन के उपाध्यक्ष एस के मौड एवं पीसी बाफान उपस्थित थें।






साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.