जे एस पी एच एवं मेहरानगढ म्यूजियम ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर

( 5949 बार पढ़ी गयी)
Published on : 01 Dec, 18 07:12

डायबिटिज, डेन्टलव अस्थिरोग के मरीजहुए लाभान्वित

जे एस पी एच एवं मेहरानगढ म्यूजियम ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर जोधपुर स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ (जे एस पी एच) एवं मेहरानगढ म्यूजियम ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में मधुमेह से बचाव एवं जागरूकता के उद्देश्य से निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर एवं जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन मेहरानगढ दुर्ग में किया गया। जे एस पी एच की विभागाध्यक्ष भावना सती ने जानकारी देते हुए बताया कि जे एस पी एच का लक्ष्य स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक मधुमेह मुक्तराष्ट्र के निर्माण का है, जिसके लिए नियमित रूप सेजन जागरूकता कार्यक्रमों एवं परामर्श कार्यशालाओं के आयोजन कि आवश्यकता है। जनस्वास्थ्य कर्मियों एवं विद्यार्थीयों द्वारा स्किट (नाटक) के माध्यम सेटाइप १ मधुमेह पर विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि विश्व प्रसिद्ध गायक निक जोनस एवं कई अन्य विश्व प्रसिद्ध लोग ऐसे है जिन्होंने मधुमेह का सामना कर अपना जीवन सामान्य बनाया एवं कामयाबी की नयी बुलंदियों को छुआ। उनके जीवन की कहानी मधुमेह से ग्रसित बच्चों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत है। इसमे डिकल कैम्प में शारीरिक संरचनात्मक विश्लेषण, नसों में सूनेपन की जांच, शुगर, रक्तचाप इत्यादि की जांचें आधुनिक उपकरणों द्वारा की गयी एवं दाँतों की बीमारी के मरीजों को ऑर लहाईजीन परामर्श भी दिया गया। फिजिशियन डॉ सतीश माली एवं डॉ घनश्याम जांगिड, हड्डी एवं जोड रोग विशेषज्ञ डॉ. अशोक विश्नोई, जोधपुर स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ (जे एस पी एच) से दन्त रोग विशेषज्ञ अभिषेक लोहरा,रश्मीराठौड, भूपेश अडवानी, भौतिक चिकित्सा विशेषज्ञ अफसाना बेलिम, डॉ. कामदार नेत्र चिकित्सालय से सौरभ शेखावत एवं उनकी टीम ने विशेष सेवाएं प्रदान की। विशिष्ट अतिथी डॉ. पंकज राजदान ने डाईबेटिस जागरूकता में अपना योगदान रखने वाले जे एस पी एच के मिशन ’’डिफीटिंग डाईबेटिस इन डेजर्ट एंडबियॉन्ड’’ के पोस्टर का विमोचन किया एवं बताया की नियमित व्यायाम एवं संतुलित आहार से डाईबेटिस से अपने जीवन को न केवल समान्य किया जा सकता है पर अन्य बिमारियों से भी बचा जा सकता है। उन्होंने डाईबेटिस को बीमारी की जगह दूसरी बिमारियों की रोकथाम हेतु वरदान बताया।
कैंप का सयोंजनजे एस पी एच सेजयदीप सिंह राठौड ने किया। मेहरानगढ ट्रस्ट के निदेशकश्रीकरनी सिंह जसोल ने कैंप को सभी सदस्यों हेतु लाभकारी बताया एवं भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन हेतु प्रोत्साहित किया।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.