जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष एवं सचिव द्वारा जिला जेल का किया निरीक्षण

( 11291 बार पढ़ी गयी)
Published on : 30 Nov, 18 05:11

 जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष एवं सचिव द्वारा जिला जेल का किया निरीक्षण प्रतापगढ| राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देषानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जिला एवं सेषन न्यायाधीष - राजेन्द्र कुमार शर्मा एवं प्राधिकरण के सचिव अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश लक्ष्मीकांत वैष्णव ने आज जिला कारागृह का निरीक्षण किया।
प्राप्त जानकारी अनुसार जेल निरीक्षण में आज जेल के टायलेट्स, स्नानागार, ड्रेनेज तथा पीने के पानी की व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान यह पाया कि जेल बैरक के बाहर ०३ स्थानों पर टॉयलेट्स हैं। जिनमें एक जगह ०४, दूसरी जगह ०७ व तीसरी जगह ०६ टॉयलेट्स स्थित है। दौराने निरीक्षण एक बैरक के टायलेट को छोडकर बाकी बाहर के टायलेट व अन्य बैरकों के टायलेट्स की साफ सफाई व्यवस्था संतोषजनक नहीं पाई गई। पीने के पानी हेतु बने टेंक व वाटर सप्लाई व्यवस्था को देखा गया। इस दौरान प्राधिकरण अध्यक्ष श्री शर्मा के साथ सचिव श्री वैष्णव भी रहे। ड्रेनेज की व्यवस्था का जायजा लेने पर नालियां साफ नहीं पाई गईं। जेल प्रभारी को टायलेट की साफ सफाई, पीने के पानी को छानने के लिये कपडे की थेली लगाने, नाली की सफाई के साथ बैरकों की वायरिंग को ठीक करने के निर्देश दिये। प्राधिकरण अध्यक्ष एवं सचिव द्वारा महिला शौचालयों का भी जायजा लिया गया, जिनकी स्थिति भी ठीक नहीं पाई गई। नालियों और टायलेट्स की स्थिति को देखकर जेल प्रभारी को फोगिंग करवाने के निर्देश भी प्रदान किये। स्नानघर तथा बाथरूम की स्थिति देखी एवं पानी सप्लाई वाले टेंकों को देखा। समस्त व्यवस्थाओं में आवश्यक सुधार के निर्देश देते हुए टायलेट्स में रंग रोगन के भी निर्देश दिये गये।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.