राजकीय विद्यालय का पुनर्द्धार कर गांव को किया समर्पित

( 17964 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 Nov, 18 07:11

विद्यार्थियों को स्वेटर एवं खेल सामग्री भी की गई वितरित

राजकीय विद्यालय का पुनर्द्धार कर गांव को किया समर्पित लॉयंस क्लब जोधपुर रॉयल्स ने सामाजिक सरोकार के तहत आज गंगाणा गांव स्थित राजकीय उच्च प्रा. विद्यालय सेवाली नाडी में संपूर्ण विद्यालय भवन एवं शौचालय की मरम्मत, पानी की टंकी एवं सैनेट्री, रंग रोगन आदि कार्य कराने के साथ विद्यालय को फर्नीचर, कंप्यूटर, प्रिंटर, वाटर कूलर व फिल्टर प्रदान कर आज प्रांतपाल डा. डी एस चौधरी की उपस्थिति में गांव को पुनः समर्पित किया।
लॉयंस क्लब जोधपुर रॉयल्स के अध्यक्ष वीरेन्द्र जैन ने बताया कि क्लब द्वारा इस विद्यालय की समस्त आवश्यकताओं को पूरा किया गया है। इस अवसर पर क्लब द्वारा प्रांतपाल की अधिकारिक यात्रा का भी आयोजन किया गया जिसमें रीजन चेयरपर्सन डा ए सी एच माथुर, जोन चेयरपर्सन प्रवीणलता सुमरा एवं प्रांत सचिव महेन्द्र सिंघवी उपस्थित थे। साथ ही विद्यालय के छात्र छात्राओं हेतु स्वेटर्स व खेल सामग्री भी उपलब्ध कराई गई।
उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी क्लब द्वारा ३ राजकीय विद्यालयों को फर्नीचर भेंट के साथ ही अन्य निर्माण कार्य कराए हैं। कार्यक्रम में क्लब के सचिव विशाल अजमेरा, कोषाध्यक्ष महेन्द्र गुप्ता एवं अन्य पदाधिकारी वेद प्रकाश, विनोद हरवानी, सुनील जैन, धनेश सोनी, मनीष बंसल, सुशील चौधरी, दीपक माथुर, सुरेश गुप्ता, सुब्रमणी विश्वनाथन सहित सभी सदस्यों का स्वागत विद्यालय द्वारा किया गया। शाला प्राचार्य सोहन धायल ने आभार व्यक्त किया।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.