सतत पुनर्वास शिक्षा कार्यक्रम का समापन

( 9494 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 Nov, 18 07:11

सतत पुनर्वास शिक्षा कार्यक्रम का समापन डिपार्टमेन्ट ऑफ रिहेबिलीटेशन साइन्सेज, श्रमजीवी सायंकालीन महाविद्यालय जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के अन्तर्गत भारतीय पुनर्वास परिषद् नई (भारत सरकार) द्वारा स्वीक१त तीन दिवसीय सतत् पुनर्वास शिक्षा कार्यक्रम ’’ विशेष आवश्यकता वाले विद्यार्थियों के अभिभावकों के परामर्श हेतु कौशल‘‘ का समापन हुआ। समन्वयक डॉ. एस.बी. नागर ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमान् ओपी बुनकर, विशेषाधिकारी, नगर विकास प्रन्यास, उदयपुर विशिष्ट अतिथ श्रीमान् गितेश मालवयी रसद अधिकारी, उदयपुर तथा डॉ. महेन्द्र मुमार थे। उध्यक्षता प्रो. आर.पी. नारानीवाल रजिस्ट्रार, राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय ने की।
पिछले दो दिन से चले कार्यक्रम मं श्रीमती सुनीता भण्डारी ने विशेष शिक्षा के अध्यापकों को परामर्श के महत्वपूर्ण निर्देश हेतु गुर सिखाये। जोधपुर से आये डॉ. महेन्द्र कुमार ने व्यक्त्यिों में सक्रियता से सुनना तथा उसको किस प्रकार प्रायोगिक रूप से मूर्तरूप देने के बारे में बताया। कार्यक्रम में श्रीमती भावना देवी, डॉ. एस.बी.नागर, ने एक ही बात अलग-अलग तरीकों से किस प्रकार प्रस्तुत किया जाये के संदर्भ में व्याख्यान दिया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. एस.बी. नागर एवं धन्यवाद डॉ. संजय शर्मा ने दिया।
कार्यक्रम में श्री बलिराम यादव, श्री बी.एल. सोनी, डॉ. दिलीप सिंह चौहान, श्री हितेश गर्न्धव, डॉ. विनस व्यास, डॉ. शिवांगी श्रीमाली, श्री आशीष नन्दवाना आदि भी उपस्थित थे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.