डिब्बों में अस्थाई बढोतरी:०२ जोडी रेलगाडियों में बढाये डिब्बें

( 4565 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 Nov, 18 07:11

डिब्बों में अस्थाई बढोतरी:०२ जोडी रेलगाडियों में बढाये डिब्बें रेलवे प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात के दबाव को देखते हुए*यात्रियों की सुविधा हेतु ०२ रेलसेवाओं में ०१-०१ थर्ड एसी डिब्बें की अस्थाई बढोतरी की गई है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंफ अधिकारी श्री तरूण जैन के अनुसारः-
गाडी संख्या १२७२०/१२७१९, हैदराबाद-अजमेर-हैदराबाद द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस में हैदराबाद से दिनांक ०३.१२.१८ से ३१.१२.१८ तक एवं अजमेर से दिनांक ०५.१२.१८ से ०२.०१.१९ तक ०१ थर्ड एसी श्रेणी के डिब्बें की अस्थाई बढोतरी की गई है। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यतः सिकन्दराबाद, निजामाबाद, पूर्णा जं., अकोला जं., भोपाल, उज्जैन, मंदसौर, नीमच एवं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में थर्ड एसी श्रेणी की ६४ बर्थ अधिक उपलब्ध हो पायेगी।
गाडी संख्या १७०२०/१७०१९, हैदराबाद-जयपुर-हैदराबाद एक्सप्रेस में हैदराबाद से दिनांक ०१.१२.१८ से २९.१२.१८ तक एवं जयपुर से दिनांक ०४.१२.१८ से ०१.०१.१९ तक ०१ थर्ड एसी श्रेणी के डिब्बें की अस्थाई बढोतरी की गई है। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यतः सिकन्दराबाद, निजामाबाद, पूर्णा जं., भोपाल, उज्जैन, मंदसौर, नीमच एवं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में थर्ड एसी श्रेणी की ६४ बर्थ अधिक उपलब्ध हो पायेगी।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.