डिब्बों में अस्थाई बढोतरी:१९ रेलगाडयों में बढाये वातानुकूलित श्रेणी डिब्बें

( 7286 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 Nov, 18 07:11

डिब्बों में अस्थाई बढोतरी:१९ रेलगाडयों में बढाये वातानुकूलित श्रेणी डिब्बें रेलवे प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात के दबाव को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु*१९ रेलसेवाओं में वातानुकूलित डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की गई है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंफ अधिकारी श्री तरूण जैन के अनुसारः-
गाडी संख्या १९७१५/१९७१६, जयपुर-लखनऊ-जयपुर त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस में जयपुर से दिनांक ०२.१२.१८ से ३०.१२.१८ तक एवं लखनऊ जं० से दिनांक ०३.१२.१८ से ३१.१२.१८ तक ०१ सैकण्ड मय थर्ड एसी श्रेण डिब्बें की अस्थाई बढोतरी की गई है। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यतः दौसा, भरतपुर, मथुरा, कासगंज, कानपुर अनवरगंज, कानपुर सेट्रल जं० एवं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में सैकण्ड मय थर्ड एसी श्रेणी की ५६ बर्थ अधिक उपलब्ध हो पायेगी।
गाडी संख्या १४७१२/१४७११, श्रीगंगानगर-हरिद्वार-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस में दिनांक
०१.१२.१८ से ३१.१२.१८ तक ०१ थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। इस बढोतरी से इस गाडी के मुख्यतः भटिण्डा, धुरी, अम्बाला, सहारनपुर एवं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में थर्ड एसी की ६४ बर्थ अधिक उपलब्ध हो पायेगी।
गाडी संख्या १२४८२/१२४८१, श्रीगंगानगर-दिल्ली-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस में श्रीगंगानगर से दिनांक ०२.१२.१८ से ०१.०१.१९ तक एवं दिल्ली से दिनांक ०३.१२.१८ से ०२.०१.१९ तक ०१ थर्ड एसी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही ह। इस बढोतरी से इस गाडी के मुख्यतः .भटिण्डा, जाखल, जीन्द, रोहतक एवं अन्य स्टेशनों के यात्रिय को प्रत्येक फेरे में थर्ड एसी की ६४ बर्थ अधिक उपलब्ध हो पायेगी।
गाडी संख्या १४७३१/१४७३२, दिल्ली-फजिल्का-दिल्ली एक्सप्रेस म दिल्ली से दिनांक ०२.१२.१८ से ०१.०१.१९ तक एवं फजिल्का से दिनांक ०३.१२.१८ से ०२.०१.१९ तक ०१ थर्ड एसी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। इस बढोतरी से इस गाडी के मुख्यतः सोनीपत, पानीपत, कुरूक्षेत्र, अंबाला, धुरी, भटिण्डा एवं अन्य स्टेशनों के यात्रिय को प्रत्येक फेरे में थर्ड एसी की ६४ बर्थ अधिक उपलब्ध हो पायेगी।
गाडी संख्या २२४७८/२२४७७, जयपुर-जोधपुर-जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेल सेवा में दिनांक ०१.१२.१८ से ३१.१२.१८ तक ०१ थर्ड एसी श्रेणी डिब्बें की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यतः जयपुर, फुलेरा, कुचामन सिटी, मकराना, डेगाना, मेडता रोड, राई का बाग एवं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में थर्ड एसी श्रेणी की ६४ सीटें अधिक उपलब्ध होगी।
गाडी संख्या १२४८९/१२४९०, बीकानेर-दादर-बीकानेर द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस में बीकानेर से दिनांक ०१.१२.१८ से २९.१२.१८ एवं दादर से दिनांक
०२.१२.१८ से ३०.१२.१८ तक ०१ थर्ड एसी श्रेणी डिब्बें की अस्थाई बढोतरी की गई है। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यतः जोधपुर, जालौर, पालनपुर, अहमदाबाद, वडौदरा, सूरत एवं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को प्रत्यक फेरे में थर्ड एसी श्रेणी की ६४ बर्थ अधिक उपलब्ध हो पायेगी।
गाडी संख्या १४७०७/१४७०८, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर एक्सप्रेस में बीकानेर से दिनांक ०१.१२.१८ से २५.१२.१८ व २७.१२.१८ से ३१.१२.१८ तक तथा बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक ०२.१२.१८ से २६.१२.१८ व २८.१२.१८ से ०१.०१.१९ तक ०१ थर्ड एसी श्रेणी के डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई है। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यतः जोधपुर, आबूरोड, अहमदाबाद, वडोदरा एवं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में थर्ड एसी की ६४ बर्थ अधिक उपलब्ध हो पायेगी।
गाडी संख्या १९६०१/१९६०२, उदयपुर-न्यूजलपाईगुडी-उदयपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस में उदयपुर से दिनांक ०१.१२.१८ से २९.१२.१८ एवं न्यूजलपाईगुडी से दिनांक
०३.१२.१८ से ३१.१२.१८ तक ०१ थर्ड एसी श्रेणी डिब्बें की अस्थाई बढोतरी की गई है। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यतः चित्तोडगढ, अजमेर, जयपुर, दिल्ली, लखनऊ, गोरखपुर, छपरा, कटिहार एवं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को प्रत्येक फेरे थर्ड एसी की श्रेणी की ६४ बर्थ अधिक उपलब्ध हो पायेगी।
गाडी संख्या १९७०९/१९७१०, जयपुर-कामाख्या-जयपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस में जयपुर से दिनांक ०३.१२.१८ से २४.१२.१८ तक एवं कामाख्या से दिनांक ०६.१२.१८ से २७.१२.१८ तक ०१ थर्ड एसी श्रेणी के डिब्बें की अस्थाई बढोतरी की गई है। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यतः जयपुर, भरतपुर, मथुरा, कानपुर, लखनऊ, गोरखपुर, मुज्जफरपुर, कटिहार, किशनगंज, न्यूजलपाईगुडी, कोंकराझार एवं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में थर्ड एसी श्रेणी की ६४ बर्थ अधिक उपलब्ध हो पायेगी।
गाडी संख्या १४७०९/१४७१०, बीकानेर-पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस में बीकानेर से दिनांक ०२.१२.१८ से ३०.१२.१८ तक एवं पुरी से दिनांक ०५.१२.१८ से ०२.०१.१९ तक ०१ थर्ड एसी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई हैं। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यतः डेगाना, जयपुर, सवाईमाधोपुर, कोटा, दामोह, बिलासपुर एव अन्य स्टेशनों के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में थर्ड एसी श्रेणी की ६४ बर्थ अधिक उपलब्ध हो पायेगी।
गाडी संख्या १२४९५/१२४९६, बीकानेर-कोलकाता-बीकानेर साप्ताहिक एक्सप्रेस में बीकानेर से दिनांक ०६.१२.१८ से २७.१२.१८ तक एवं कोलकाता से दिनांक ०७.१२.१८ से २८.१२.१८ तक ०१ थर्ड एसी डिब्बें की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। इस बढोतरी से इस मार्ग के मुख्यतयाः जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, कानपुर, इलाहाबाद, धनबाद एवं अन्य स्टेशन के यात्रियों कों प्रत्येक फेरे थर्ड एसी की ६४ बर्थ अधिक उपलब्ध हो पायेगी।
गाडी संख्या २२४७३/२२४७४, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर एक्सप्रेस में बीकानेर से दिनांक ०३.१२.१८ से २४.१२.१८ तक एवं बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक ०४.१२.१८ से २५.१२.१८ तक ०१ थर्ड एसी श्रेणी के डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई है। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यतः जोधपुर, आबूरोड, अहमदाबाद, वडोदरा एवं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में थर्ड एसी की ६४ बर्थ अधिक उपलब्ध हो पायेगी।
गाडी संख्या २२४७५/२२४७६, हिसार-कोयम्बटूर-हिसार एक्सप्रेस में हिसार से दिनांक ०६.१२.१८ से २७.१२.१८ तक एवं कोयम्बटूर से दिनांक ०८.१२.१८ से २९.१२.१८ तक ०१ थर्ड एसी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई हैं। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यतः सादुलपुर, चूरू, बीकानेर, नागौर, जोधपुर, लुणी, फालना, आबूरोड, अहमदाबाद, वडोदरा, वसई रोड, मडगॉव, मंगलौर एव अन्य स्टेशनों के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में थर्ड एसी श्रेणी की ६४ बर्थ अधिक उपलब्ध हो पायेगी।
गाडी संख्या २२९८७/२२९८८, अजमेर-आगराफोर्ट-अजमेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेलसेवा में दिनांक ०१.१२.१८ से ३१.१२.१८ तक ०१ थर्ड एसी डिब्बें की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यतः फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, खेडली एवं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को प्रत्येक फेरे थर्ड एसी की ६४ बर्थ अधिक उपलब्ध हो पायेगी।
गाडी संख्या २२४७१/२२४७२, बीकानेर-दिल्ली सराय-बीकानेर एक्सप्रेस में बीकानेर से दिनांक ०१.१२.१८ से ३१.१२.१८ तक दिल्ली सराय से दिनांक ०३.१२.१८ से
०२.०१.१९ तक ०१ थर्ड एसी श्रेणी डिब्बें की अस्थाई बढोतरी की गई है। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यतः गुडगॉव, रेवाडी, लुहारू, चूरू, रतनगढ एवं अन्य स्टेशनो के यात्रियों को प्रत्येक फेरे थर्ड एसी की ६४ बर्थ अधिक उपलब्ध हो पायेगी।
गाडी संख्या १२९८१/१२९८२, दिल्ली सराय-उदयपुर- दिल्ली सराय चेतक एक्सप्रेस में दिल्ली सराय से दिनांक ०१.१२.१८ से ३१.१२.१८ तक एवं उदयपुर से दिनांक
०२.१२.१८ से ०१.०१.१९ तक ०१ थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई है। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यतः गुडगॉव, रेवाडी, फुलेरा, अजमेर, भीलवाडा चित्तोडगढ एवं अन्य स्टेशनो के यात्रियों को प्रत्येक फेरे थर्ड एसी की ६४ बर्थ अधिक उपलब्ध हो पायेगी।
गाडी संख्या १४७०४/१४७०३, लालगढ-जैसलमेर-लालगढ एक्सप्रेस में लालगढ से दिनांक ०१.१२.१८ से ३१.१२.१८ तक एवं जैसलमेर से दिनांक ०३.१२.१८ से ०२.०१.१९ तक ०१ थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई है। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यतः कोलायत, फलौदी, रामदेवरा एवं अन्य स्टेशनो के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में थर्ड एसी की ६४ बर्थ अधिक उपलब्ध हो पायेगी।
गाडी संख्या १२४६७/१२४६८, जैसलमेर-जयपुर-जैसलमेर लीलण एक्सप्रेस में जैसलमेर से दिनांक ०१.१२.१८ से ३१.१२.१८ तक एवं जयपुर से दिनांक ०२.१२.१८ से ०१.०१.१९ तक ०१ थर्ड एसी श्रेणी डिब्बें की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। इस बढोतरी से इस गाडी के मुख्यतः लालगढ, बीकानेर, नागौर, मेडता रोड जं., मकराना, फुलेरा एवं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में थर्ड एसी की ६४ बर्थ अधिक उपलब्ध हो पायेगी।
गाडी संख्या १२९८५/१२९८६, जयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-जयपुर डबल डेकर ट्रेन में दिनांक ०१.१२.१८ से ३१.१२.१८ तक ०१ एक्जीक्यूटिव श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई है। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यतः गांधीनगर जयपुर, अलवर, गुडगॉव एवं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में एक्जीक्यूटिव श्रेणी की ५६ सीट अधिक उपलब्ध होगी।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.