प्रबंध निदेशक ने ली लम्बित कनेक्शनों की जानकारी

( 3746 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 Nov, 18 07:11

प्रबंध निदेशक ने ली लम्बित कनेक्शनों की जानकारी अजमेर । अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के पंचशील स्थित मुख्यालय भवन पर बुधवार २८ नवम्बर को प्रबंध निदेशक श्री बी. एम. भामू ने निगम के सभी वृत्तों के उच्चाधिकारियों की समीक्षा बैठक ली।
प्रबंध निदेशक ने बैठक में सभी अधीक्षण एवं अधिशाषी अभियंताओं को उनके अधीन क्षैत्राों में किए जा रहे लोड रिडक्शन प्रोग्राम के तहत चल रहे कार्यों एवं लम्बित कृषि, अघरेलू, घरेलू, बीपीएल एवं सौभाग्य योजना के तहत लम्बित कनेक्शनों की उपखण्डवार जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिये कि जिन क्षैत्राों में कनेक्शन लम्बित हैं उन्हें शीघ्र कनेक्शन देकर आवेदकों को लाभान्वित करें इससे वंचित रहे कृषक अपनी रबी की फसल समय पर बुवाई कर सकें एवं जिन घरों में विद्युत आपूर्ति नहीं हैं उन घरों को रोशन किया जा सके।
प्रबंध निदेशक ने सभी उच्चाधिकारियों से अपने-अपने क्षैत्रा के फीडर इंचार्जों द्वारा किए गये नवाचारों द्वारा विद्युत छीजत में कमी एवं शत प्रतिशत वसूली, ट्रांसफार्मर जलने में कमी लाने एवं बन्द व खराब मीटरों को तुरंत बदलने के कर्यों की विस्तृत जानकारी ली।
उत्कृष्ट कार्य करने पर तीन अधिकारी एवं कर्मचारी हुए सम्मानित
प्रबंध निदेशक महोदय ने हर माह की तरह उत्कृष्ट कार्य करने पर श्री एम सी मीना, सहायक अभियंता (पवस), भोपालसागर (चित्तौडगढ), श्री महिपाल सिंह, कनिष्ठ अभियंता (पवस), बिछीवाडा (डूंगरपुर) एवं श्री जे पी अचेरा, फीडर इंचार्ज (पवस), खाचरियावास (सीकर) को प्रशस्ति पत्रा देकर सम्मानित किया। इसके अतिरिक्त डिस्कॉम के प्रति अपने कार्य में लापरवाही बरतने एवं अपने दायित्वों का निर्वहन नहीं करने पर श्री विनय कुमार वियोगी, सहायक अभियंता (पवस), कुचामनसिटी (नागौर) को निलम्बित कर इनका मुख्यालय अधीक्षण अभियंता (पवस), अविविनिलि झुन्झुनु किया।
इस मौके पर निदेशक (वित्त) श्री एस. एम. माथुर, निदेशक (तकनीकि) श्री के. पी. वर्मा, सम्भागीय मुख्य अभियंता श्री एम बी पालीवाल, अति. मुख्य अभियंता श्री एस एस मीना (मुख्यालय), श्री एन एस निर्वाण (एम.एम.), श्री सी. पी. गांधी (आईटी), टी ए टू एमडी श्री मुकेश बाल्दी एवं डिस्कॉम के समस्त अधीक्षण एवं अधिशाषी अभियंता उपस्थित थे।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.