डिप्लोमा माईनिंग के विद्यार्थियों का औद्योगिक भ्रमण

( 3034 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 Nov, 18 06:11

डिप्लोमा माईनिंग के विद्यार्थियों का औद्योगिक भ्रमण पेसिफिक विश्वविद्यालय के पेसिफिक पॉलीटेक्निक महाविद्यालय के माईनिंग संकाय के द्वितीय व तृतीय वर्ष के छात्रों को RSMM Ltd झामरकोटडा का औधोगिक भ्रमण करवाया गया। डॉ मुकेश श्रीमाली निदेशक पेसिफिक पॉलिटेक्निक कॉलेज ने बताया कि वहाँ पर माईन्स के व. भूवैज्ञानिक श्री सुरेन्द्र प्रताप सिंह झाला द्वारा विद्यार्थियों को माईन्स की सम्पूर्ण कार्यप्रणाली जैसे कि ड्रीलिगं, ब्लास्टिंग व मकिंग के बारे मे अवगत कराया। विद्यार्थीयो को कई प्रकार कि माईनिंग मशीनरी जैसे शौवेल, बेकहॉव, डम्पर, रोड ग्रेडर, लोडर, तथा ड्रीलिंग मशीन कि कार्यप्रणली तथा माईनिंग मे इनकी उपयोगीता के बारे मे बताया। वहा पर पाये जाने वाले खनिज ;रॉक फॉस्फेटद्ध कि ग्रेड तथा प्रकार के बारे मे जानकारी दी। यह भी बताया किस प्रकार लौ ग्रेड मिनरल को प्लान्ट मे ले जाकर विभिन्न तकनिको द्वारा हाई ग्रेड मे बदला जाता है और इस मिनरल की उपयोगिता के बारे मे बताया। व्याख्याता श्री हेमन्त वैष्णव जी के निर्देशन में यह औद्योगिक भम्रण करवाया गया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.