सिन्धी समाज के विधार्थियों के सम्मान के आवेदन 2 दिसम्बर तक

( 8630 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Nov, 18 09:11

सिन्धी समाज के विधार्थियों के सम्मान के आवेदन 2 दिसम्बर तक उदयपुर। पूज्य जैकब आबाद सिंधी पंचायत द्वारा शक्ति नगर स्थित झुलेलाल भवन मिटिंग रखी गयीं।
अशोक पाहुजा व वासुदेव राजानी ने बताया कि पूज्य जैकब आबाद सिंधी पंचायत द्वारा शहर के सिंधी समाज में शिक्षा में प्रोत्साहन हेतु सिंधी समाज के उन विद्यार्थियों को समाज का सम्मान करने का निश्चय किया है जिन्होंने 10वीं व 12वीं कक्षा में कम से कम 80% अंक ,स्नातक में 75% स्नातकोत्तर में 75% अंक प्राप्त किए हो या सी.ए., सी.एस. ,सी. एफ.ए., मेडिकल डिग्री ,पी एफ डी., इंजीनियरिंग ,बी एड, अन्य प्रोफेशनल कोर्स या आई ए.एस, आई एस .एस. , आर.जे .एम., आर. पी .एस., आई .आर.एस., आई. एफ. एस अन्यथा अन्य समकक्ष परीक्षा पास की हो अन्यथा बोर्ड या विश्वविद्यालय में मेरिट लिस्ट में नाम हो ऐसे योग विद्यार्थियों से 2 दिसंबर 2018 तक आवेदन मांगे गए हैं इस सम्मान समारोह 9 अगस्त को झुलेलाल भवन, शक्ति नगर में रखा गया है उपरोक्त जानकारी डॉक्टर अशोक कुमार छादवानी ने दी ।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.