मोटापा बच्चों में अस्थमा बढ़ा सकता है

( 3762 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Nov, 18 08:11

मोटापा बच्चों में अस्थमा  बढ़ा सकता है वाशिंगटन | एक नए अध्ययन में पता चला है कि सही वजन हजारों बच्चों को अस्थमा जैसी बीमारियों से बचा सकता है। अमेरिका के ड्यूक विश्विद्यालय ने अपने अध्ययन के लिए अमेरिका के पांच लाख से अधिक बच्चों के स्वास्य आंकड़ों का विश्लेषण किया और पाया कि करीब एक चौथाई बच्चों (23 से 27 प्रतिशत) में अस्थमा के लिए मोटापा जिम्मेदार है। पीडिएट्रिक्स पत्रिका में प्रकाशित अध्ययन के मुताबिक दो से 17 वर्ष के बीच के कम से कम 10 प्रतिशत बच्चों के वजन यदि नियंत्रित होते तो वे बीमारी की चपेट में आने से बच सकते हैं। ड्यूक विविद्यालय के असोसिएट प्रोफेसर जेसन ई लांग कहते हैं,अस्थमा बच्चों में होने वाली क्रोनिक बीमारियों में अहम है और बचपन में वायरल संक्रमण तथा जीन संबंधी कुछ ऐसे कारण हैं जिन्हें होने से रोका नहीं जा सकता।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.