उदयपुर मीडिया अवार्ड-2018 का रंगारंग आयोजन

( 9376 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Nov, 18 04:11

उदयपुर मीडिया अवार्ड-2018 का रंगारंग आयोजन उदयपुर। रविवार शाम को भैरव बाग में उदयपुर मीडिया अवार्ड-2018 का रंगारंग आयोजन किया गया। अवार्ड समारोह में मीडिया जगत के 200 से अधिक मीडियाकर्मी एवं उनके परिजनों ने उत्साह से भाग लिया। यह कार्यक्रम लेकसिटी प्रेस क्लब, जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) एवं प्रोम्पट इंफ्राक्रोम के तत्वावधान में किया गया। कार्यक्रम में 20 से अधिक पत्रकारों एवं 10 अन्य मीडिया जगत से जुड़े महानुभावों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अरावली हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. आनंद गुप्ता, विशिष्टि अतिथि प्रोम्पट इंफ्राक्रोम के तबरेज अली तथा बीएनआई के आयुष चौधरी एवं गुड डॉट के दीपक परिहार थे।
स्वागत भाषण में लेकसिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष रफीक एम. पठान ने वर्तमान परिप्रेक्ष्य में मीडियाकर्मियों की महत्ती भूमिका पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि डॉ. आनंद गुप्ता ने आशा व्यक्त की कि मीडियाकर्मी जनता के समक्ष सच को रखेंगे और लोकतंत्र के तीनों स्तंभों को समय-समय पर जागरूक करने का प्रयास करते रहेंगे। बीएनआई के आयुष चौधरी एवं गुड डॉट के दीपक परिहार ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
समारोह में प्रात:काल के संपादक सुरेश गोयल को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया। इस अवसर पर लेकसिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष रफीक एम पठान एवं जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान ( जार) के अध्यक्ष डॉ. तुक्तक भानावत के साथ संजय खाब्या, शैलेष व्यास, प्रदीप मोगरा, डॉ. सुधा कावडिय़ा, डॉ. रवि शर्मा, कपिल श्रीमाली, छोगालाल भोई, अनुप पराशर, मनु राव, भूपेन्द्रकुमार चौबीसा, अजय आचार्य, भूपेश दाधीच, ओमप्रकाश पूर्बिया, प्रतापसिंह राठौड़, कुलदीपसिंह गहलोत, भगवान प्रजापत, अब्दुल लतीफ, रामसिंह चदाणा, गौरीकांत शर्मा, विकास बोकडिय़ा, ऋषभ जैन को भी सम्मानित किया गया। इसी प्रकार विज्ञापन एजेंसियों में बीएन हरलालका को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड प्रदान किया गया। अन्य सम्मानितों में हीरालाल रावत, हर्षमित्र सरूपरिया, संदीप खमेसरा, दीपक रावत, हितेष जोशी, मुकेश मूंदड़ा थे। संचालन शकुंतला सरूपरिया ने किया जबकि धन्यवाद अल्पेश लोढ़ा ने ज्ञापित किया।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.