यूनियन चौराहा हुआ आलोकित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

( 12627 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Nov, 18 04:11

यूनियन चौराहा हुआ आलोकित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम जैसलमेंर| महाविद्यालय की सीनियर डिविजन एन.सी.सी इकाई तथा महाविद्यालय प्रशासन द्वारा बाडमेंर रोड यूनियन चौराहा पर कैडल मार्च का आयोजन किया गया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.जे.के. पुरोहित ने बताया कि स्वीप गतिविधि के सरगम* कार्यक्रम की शुरूआत शहरी मतदाता के लिए की गई जिसके अतंर्गत महाविद्यालय के स्टाफ सदस्य तथा सीनियर डिविजन एन.सी.सी. केडेटृस द्वारा युनियन चौराहें पर कैंडल मार्च के द्वारा शहरी क्षेत्र के मतदाताओं को जागरूक किया गया।इस दौरान केडेट्स एवं छात्र-छात्राओं न संगीत की धुन साथी हाथ बढाना वोट देकर आना, का गायन भी किया। केम्पस एम्बेसेडर योगेश व्यास एवं हर्षवर्धन सिंह यादव द्वारा चौराहे पर मोमबत्ती की सजावट की गई तथा एन.सी.सी. सीनियर अंडर आफीसर भोमसिंह के साथ ,पवनसिंह ,चैनाराम ,हुक्माराम आदि द्वारा मतदाता जागरूकता के नारो का उद्धघोष किया गया। कार्यक्रम के दौरान युनियन चौराहे से आने वाले लोग उत्सुकता के साथ रूककर कार्यक्रम की जानकारी प्राप्त करने लगे। छात्रा अभिलाषा तॅवर तथा वैष्णवी ने मतदाताओं से आगामी ७ दिसम्बर को मतदान की अपील की।
महाविद्यालय के सहआचार्य के.आर.गर्ग ,अशोक दलाल , डॉ. एस.एस.मीणा, नेमीचंद गर्ग ,पी.के.चंदेल ,संजीव वर्मा, शीशराम, चंद्रप्रकाश बारूपाल के साथ राजेन्द्र प्रसाद ,पूराराम, विकास केवलिया, गगनजीतसिंह तथा नरसिंह ,सुखसिंह आदि के साथ स्वीप प्रतिनिधि उदाराम भी उपस्थित रहें।
कार्यक्रम के प्रभारी डॉ.अशोक तॅवर ने सांयकाल उपस्थित हुए सभी अधिकारियो कर्मचारियों तथा छात्र-छात्राओं एवं एन.सी.सी केडेटे्स का धन्यवाद ज्ञापित किया।




साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.