नेपाल में अन्तर्राष्ट्रीय कांफ्रेन्स में पेसिफिक विश्वविद्यालय की प्रो. महिमा मुख्य अतिथि

( 6029 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Nov, 18 06:11

नेपाल में अन्तर्राष्ट्रीय कांफ्रेन्स में पेसिफिक विश्वविद्यालय की प्रो. महिमा मुख्य अतिथि काठमांड, नेपाल में आगामी २४ नवम्बर को आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन में पेसिफिक विश्वविद्यालय की प्रोवोस्ट तथा फैकल्टी ऑफ मैनेजमेन्ट की डीन प्रो. डॉ. महिमा बिडला को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। प्रो. बिडला ने आज काठमांडु के लिए प्रस्थान किया।
पोखरा विश्वविद्यालय, काठमांडु व अन्तर्राष्ट्रीय संस्था ’लाइफ विदाउट एंगर’, ओरेगोन यूएसए द्वारा इस अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया है। सम्मेलन का विषय है ’ग्लोबल पीस थ्रू इमोशनल लिटरेसी, वेलनेस साइकोलोजी ऑफ वर्कप्लेस विहेवियर एन्ड इफेक्टिव पीपुल मैनेजमेन्ट’। कान्फ्रेन्स में अनेक सत्र होंगे जिसमें अनेक देशों के जाने-माने विशेषज्ञ भाग लेंगे। सम्मेलन का शुभारंभ तथा एब्सट्रेक्ट बुक का विमोचन मुख्य अतिथि प्रो. महिमा बिडला द्वारा किया जाएगा। सम्मेलन के दौरान तकनीकी सत्र में प्रो. बिडला का इमोशनल इंटेलिजेन्स एन इनट्रिन्सीक पार्ट ऑफ पॉजिटिव साइकोलॉजी एट वर्क प्लेस’ विषय पर व्याख्यान होगा। सम्मेलन के विभिन्न सत्रों में वर्ल्ड इमोशनल लिटरेसी लीग, अमेरिका के अध्यक्ष डॉ. डीन वॉन लयूवेन, यूनिवर्सिटी ऑफ बेडफोर्डशायर, इंग्लैण्ड के डॉ. एन्टीगोनोस सोचोस, नेशनल एसोसिएशन ऑफ साइकोलोजिकल साइन्स के अध्यक्ष, चण्डीगढ, भारत के डॉ. रोशन लाल दहिया, यूनिवर्सिटी ऑफ मलाया, मलेशिया के प्रो. डॉ. सैदह सिराज तथा अन्य प्रख्यात विशेषज्ञों के व्याख्यान होंगे।
उल्लेखनीय है कि नवम्बर २०१५ में पेसिफिक विश्वविद्यालय द्वारा नेपाल के विराटनगर में अन्तर्राष्ट्रीय कान्फ्रेन्स का आयोजन किया गया था जिसके आयोजन में कान्फ्रेन्स डायरेक्टर के रूप में भी प्रो. महिमा बिडला ने प्रमुख भूमिका निभाई थी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.