विश्व बाल दिवस पर हुआ विशेष शिविर का आयोजन

( 10024 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Nov, 18 05:11

विश्व बाल दिवस पर हुआ विशेष शिविर का आयोजन प्रतापगढ| राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार दिनांक २०.११.२०१८ को विश्व बाल दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रतापगढ के सचिव लक्ष्मीकांत वैष्णव (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) द्वारा ग्राम मनोहरगढ स्थित राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में विधिक चेतना शिविर का आयोजन किया।
आयोजित शिविर में प्राधिकरण सचिव श्री वैष्णव के साथ प्राधिकरण के पैनल अधिवक्ता अजीत कुमार मोदी ओ०पी० वैरागी, एवं भूपेन्द्र ग्वाला ने शिरकत की। दौराने शिविर प्राधिकरण सचिव श्री वैष्णव ने उपस्थित छात्र छात्राओं को विश्व बाल दिवस मनाने के प्रयोजन बताते हुए बालकों के शिक्षा अधिकार के बारे में बताया और उपस्थित बच्चों को अपने शिक्षाकाल के अनुभवों से जोडते हुए उच्च पदों पर आसीन होने के लिये निरंतर अध्ययन एवं प्रयासों के लिये प्रोत्साहित किया। शिविर के दौरान पैनल अधिवक्तागण ने सामान्य विधिक जानकारियों को उपस्थित स्टॉफ एवं छात्र छात्राओं के समक्ष प्रस्तुत किया एवं विश्व बाल दिवस की महत्ता को प्रसारित किया।
शिविर आयोजन के दौरान वरिष्ठ अध्यापक दिनेश पंचोली ने प्राधिकरण सचिव को विद्यालय की साफ सफाई व्यवस्था के बारे में अवगत कराया, जिससे सचिव श्री वैष्णव अभिभूत हुए एवं पूरे स्टॉफ को बधाई दी।
शिविर का सफल आयोजन करने हेतु प्राधिकरण के सचिव वैष्णव ने विद्यालय स्टॉफ व्याख्याता बाबूलाल मीणा, मोहम्मद हुसैन डायर, वरिष्ठ अध्यापक मोहनलाल मीणा, शिवराजसिंह राव, श्रीमती ज्योति शर्मा, दिनेश पंचोली का आभार व्यक्त किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.