मोबाईल वाहन से होगा विधिक जागरूकता का आगाज

( 2766 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Nov, 18 05:11

मोबाईल वाहन से होगा विधिक जागरूकता का आगाज प्रतापगढ| राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देषानुसार सस्ता, षीघ्र एवं सुलभ न्याय आमजन को आसानी से मिल सके इसके लिए निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति के लिये सचल विधिक सेवा केन्द्र व मोबाईल वाहन से गांव -गांव, ढाणी-ढाणी जाकर आम जन को समाज में व्याप्त सामाजिक बुराईयों यथा बाल विवाह, कन्या भ्रूण हत्या, मौताणा, इत्यादि से निजात पाने के लिये इनसे जुडे विभिन्न कानूनी प्रावधानों की जानकारी प्रदान करने हेतु मोबाईल वाहन के जरिये प्रदान की जावेगी।
प्राधिकरण के सचिव लक्ष्मीकांत वैष्णव, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त जागरूकता अभियान के लिये आज उदयपुर मुख्यालय से मोबाईल वेन प्राधिकरण प्रतापगढ को भिजवाई गई। जिसे प्राधिकरण अध्यक्ष, राजेन्द्र कुमार शर्मा (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। उक्त वाहन से पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गांव-ढाणी, विद्यालय, आम चौराहा एवं सार्वजनिक स्थानों पर आम जन को एकत्र किया जाकर विधिक जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जायेगा। इस अभियान के तहत उक्त वाहन में प्रोजेक्टर के माध्यम से डाक्यूमेंन्ट्री फिल्मों के प्रसारण से एवं प्राधिकरण द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से संबंधित पेम्पलेट्स के माध्यम से जानकारियां प्रदान की जायेगी।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.