गिट्स के एन.सी.सी. कैडेट बने स्वच्छ भारत अभियान का हिस्सा

( 14076 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Nov, 18 01:11

गिट्स के एन.सी.सी. कैडेट बने स्वच्छ भारत अभियान का हिस्सा

गीतांजली इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्निकल स्टडीज डबोक उदयपुर के १० राजस्थान बटालियन के एन.सी.सी. कैडेट्स ने डबोक स्थितग्राम गाढवा में प्रधानमंत्री द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत वहां के सरकारी विद्यालय व ग्राम के आस पास के साफ सफाई का कार्य कियां

संस्थान के निदेषक डॉ. विकास मिश्र ने बताया कि गिट्स भारत सरकार द्वारा चलाये गये स्वच्छता अभियान में कदम से कदम मिलाकर चल रहा हैं। इसी के तहत गाँव के लोगों को सफाई के प्रति जागरूक करने के लिए जन-जागरूकता रैलीका भी आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के प्रधानाध्यपक, ग्राम की सरपंच श्रीमती कंचन कुंवर सहित ग्राम के सभी लोगो ने बढचढ कर हिस्सा लिया। स्वच्छता का यह कार्य गिट्स के क्रीडा अधिकारी मनोज सिंह के सानिध्य में किया गया। ग्राम में आयोजित सफाई के इस जागरूकता कार्यक्रम में वित्त नियंत्रक बी.एल.जांगिड सहित सभी विभागाध्यक्ष वहां पर उपस्थित थें।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.