कला प्रेमी राजेश की याद में हुआ ३० यूनिट रक्तदान

( 6221 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Nov, 18 01:11

कला प्रेमी राजेश की याद में हुआ ३० यूनिट रक्तदान उदयपुर। कला प्रेमी राजेश गहलोत की स्मृति में बुधवार को जीबीएच जनरल एवं मेमोरियल कैंसर हॉस्पीटल के ब्लड बेंक में तीस यूनिट रक्तदान हुआ।
विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से नवाजे जा चुके राजेश गहलोत के मृत्योपरांत बुधवार को उनके जन्मदिवस पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इस दौरान उनकी पत्नी श्यामलता सहित परिवारजन उपस्थित हुए। शिविर में ३० यूनिट रक्तदान किया गया। इस मौके पर हुए कार्यक्रम में श्यामलता ने बताया कि राजेश गहलोत को कई अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय पदक व सम्मान हासिल किए है। वे जोधपुर संभाग के एकमात्र कलाकार थे जिन्हें १४ कलाओं का ज्ञान था। दो साल तक कैंसर से जुझने के दौरान उनके लिए कई यूनिट रक्त की जरूरत हुई। जीबीएच मेमोरियल कैंसर हॉस्पीटल में काफी हद तक इलाज भी लगा। हालांकि उन्हें नहीं बचाया जा सका, लेकिन कोई भी कैंसर पीडत रक्त के लिए परेशान नहीं हो, इसके लिए यह शिविर जीबीएच जनरल हॉस्पीटल में आयोजित किया गया। ग्रुप डायरेक्टर डॉ. आनंद झा ने बताया कि श्यामलता के स्वैच्छिक रक्तदान की घोषणा पर राजेश गहलोत की स्मृति में प्रबंधन ने दो दिन जरूरतमंद २४ मरीजों को बिना रिप्लेसमेंट रक्त उपलब्ध कराया। रक्तदान शिविर के दौरान अमेरिकन इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के प्राचार्य डॉ. विनय जोशी, ग्रुप डायरेक्टर डॉ. आनंद झा, ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. एस.एन. चावला मौजूद रहे।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.