कैलिफोर्निया में लगी आग की चपेट में आकर मरने वालों की तादाद 79 पहुंची

( 3633 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Nov, 18 09:11

कैलिफोर्निया में लगी आग की चपेट में आकर मरने वालों की तादाद 79 पहुंची पैराडाइज । कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी भीषण आग की चपेट में आकर मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 79 हो गई है। उत्तरी कैलिफोर्निया के शेरिफ ने बताया कि सोमवार को कुछ और मानव अवशेष मिले हैं। बुटे काउंटी शेरिफ कोरी होनिया ने कहा कि जंगल में आग लगने की घटना के बाद लापता लोगों की सूची में अब 700 लोगों के नाम हैं।
यह सोमवार को बताई गई कुल संख्या से लगभग 300 कम है। अधिकारियों ने कहा कि लापता लोगों में से कई सुरक्षित हो सकते हैं, हो सकता है कि उन्हें पता ही नहीं हो कि उनका नाम लापता सूची में है। कैंप फायर में लगी आग गत आठ नवंबर को ग्रामीण इलाके पैराडाइज में फैल गई थी। आग की चपेट में आकर 12,000 से अधिक घर नष्ट हो गए।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.