सोना टूटा कमजोर मांग से

( 4497 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Nov, 18 09:11

सोना टूटा कमजोर मांग से नई दिल्ली । दिल्ली सराफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 50 रपए टूटकर 32,100 रपए प्रति 10 ग्राम हो गया। वहीं चांदी भी 50 रपए घटकर 38,100 रपए प्रति किलोग्राम रही। सराफा कारोबारियों ने बताया कि हाजिर बाजार में स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की मांग घटने से सराफा भाव में कमी देखी गई। वहीं अमेरिका के फेडरल रिजर्व की टिप्पणी के बाद नियंतण्र अर्थव्यवस्था में सावधानी भरा रुख देखा गया जिसके चलते बहुमूल्य धातुओं के नियंतण्र बाजार में भी धारणा कमजोर रही। नियंतण्र बाजार में सोना 0.11 प्रतिशत घटकर 1,220.80 डालर प्रति औंस रहा जबकि चांदी 0.21 प्रतिशत गिरकर 14.46 डालर प्रति औंस रही।राजधानी दिल्ली में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने के भाव 50-50 रपए टूटकर क्रमश: 32,100 और 31,950 रपए प्रति 10 ग्राम रहे। शनिवार को सोने के भाव में 135 रपए की तेजी देखी गई।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.