सेंसेक्स में 317 अंकों की बढ़त

( 2395 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Nov, 18 08:11

सेंसेक्स में 317 अंकों की बढ़त भारतीय रिजर्व बैंक के निदेशक मंडल की बैठक के नतीजों से पहले सोमवार को बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 300 से अधिक अंक चढ़कर 35,774.88 अंक पर पहुंच गया। विदेशी कोषों का प्रवाह बढ़ने से भी बाजार में तेजी आई। इसके अलावा अन्य एशियाई बाजारों के सकारात्मक संकेतों तथा यूरोपीय बाजारों की मजबूती रुख के साथ शुरुआती से भी यहां धारणा को बल मिला। आरबीआई की सोमवार की बैठक के सकारात्मक परिणाम की उम्मीद से बाजार का ‘‘मूड’ बेहतर हुआ।विश्लेषकों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजारों की निगाह रिजर्व बैंक के बोर्ड की बैठक पर है। बैठक से गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) के नकदी संकट तथा सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के लिए नियमों को उदार किए जाने पर कुछ संकेत मिलेगा। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 35,647.62 अंक पर मजबूत रुख के साथ खुलने के बाद 35,818.65 अंक के उच्चस्तर तक गया।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.