हवाई पट्टियां बनाने की कवायद शुरू

( 2802 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Nov, 18 08:11

हवाई पट्टियां बनाने की कवायद शुरू देश में भारतमाला परियोजना के तहत प्रस्तावित हाईवे आधारित 11 आपातकालीन हवाई पट्टियों में से पहली का निर्माण गुजरात के देवभूमि द्वारका जिले में होगा। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्य मंी मनसुख मांडविया ने यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इसका निर्माण खंभालिया-लींबडी राष्ट्रीय राजमार्ग 151 ए पर दाताणा गांव के निकट करीब पांच किलोमीटर की लंबाई में होगा।पूरे देश में ऐसी कुल 11 पट्टियां बननी है जिनमें से दो-दो राजस्थान, आंध्र प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, ओडिशा में तथा एक एक गुजरात, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में होंगी। इनमें से पहली गुजरात में होगी। इसके लिए पर्यावरणीय मंजूरी अगले माह तक मिल जाने की उम्मीद है और जनवरी 2019 से इसका काम शुरू हो जाएगा। इसकी चौड़ाई लगभग 60 मीटर होगी और लंबाई लगभग पांच किमी होगी।समुद्र तट के नजदीक स्थित इस पट्टी का उपयोग सुनामी तथा अन्य प्राकृतिक आपदाओं अथवा अन्य आपात जरूरतों के लिए किया जा सकेगा। इस पर लगभग 84 करोड़ रपए खर्च होंगे। अलग-अलग राज्यों में इस पर औसतन 60 से 90 करोड़ का खर्च आएगा।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.