विधानसभा चुनाव 2018: 58 अभ्यर्थियों ने दाखिल किए नामांकन

( 3062 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Nov, 18 06:11

विधानसभा चुनाव 2018:  58 अभ्यर्थियों ने दाखिल किए नामांकन उदयपुर| विधानसभा आम चुनाव 2018 के तहत नाम निर्देशन प्रक्रिया के अन्तर्गत सोमवार को 8 विधानसभा क्षेत्रों से 58 प्रत्याशियों ने नामांकन संबंधित रिटर्निगं अधिकारी के समक्ष दाखिल किये।
जिला निर्वाचन अनुभाग से प्राप्त सूचना अनुसार गोगुन्दा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय बत्तीलाल मीणा, निर्दलीय व सीपीएम से बिरदी लाल, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से मांगीलाल गरासिया, सीपीआई से लेहरा भील, भारतीय जनता पार्टी से पप्पूलाल, जेएसआर व निर्दलीय से प्रकाश कुमार व आप पार्टी से रेखा भील ने नामांकन दाखिल किया।
झाड़ोल विधानसभा क्षेत्र से बसपा के नीमालाल, आईपीबीपी के रमेश चन्द्र भील, निर्दलीय शंभुलाल, सीपीएम के शंकरलाल, निर्दलीय सोहनलाल भील तथा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सुनिल कुमार, खेरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से आप के अभिषेक परमार, निर्दलीय दयाराम, बीजेपी के नानालाल अहारी, बीटीपी के प्रवीण कुमार व निर्दलीय शंकरलाल मीणा, उदयपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से आप पार्टी के भरतलाल, बीवाईएस के लक्ष्मीलाल गमेती, निर्दलीय मीरा पारगी, बीएमयूपी के प्रभुलाल मीणा, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की सज्जन देवी, जेएसआर के सोमेश्वर मीणा व भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के विवेक कटारा ने नामांकन भरा।
उदयपुर शहर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय अंकुर शर्मा, आप के चन्द्रपाल सिंह, निर्दलीय दौलतराम साहू, एसएचएस पार्टी की डिम्पल राठौड़, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की गिरिजा व्यास, निर्दलीय कालूलाल सालवी, निर्दलीय कपिल सुराणा, निर्दलीय परसराम सालवी, जेडी के रामचन्द्र सालवी ने नांमांकन भरा। मावली क्षेत्र से बीवाईएस के भंवरलाल जोशी, निर्दलीय देवीलाल गायरी, सीपीआई के जीवराज, एसएचएस के मदनलाल, आप के प्रेमशंकर, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पुष्करलाल डांगी, निर्दलीय संतोष जोशी, आरएजेजेएएनपी के तुलसीराम भील व बीवीएचपी के विजय शर्मा ने नामांकन दाखिल किया।
वल्लभनगर क्षेत्र से निर्दलीय बाबरू मीणा, निर्दलीय बाबूलाल, भारतीय जनता पार्टी के धनराज, निर्दलीय दूदा डांगी, निर्दलीय व बीजेपी से महावीर कुमार वया, एसएचएस के पन्नालाल, भारतीय जनता पार्टी के उदयलाल डांगी ने नामांकन दाखिल किया। सलूम्बर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के अमृतलाल मीणा, जेएसआर की गंगा देवी, सीपीआई के गोविन्द कलासुआ, बीवाईएस के लालचंद मीणा, एआईएनएचसीपी के लालूराम, एसएचएस के लक्ष्मण लाल, निर्दलीय रेशमा व बीएसपी से सोमालाल मीणा ने अपना नामांकन दाखिल किया।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.