नव नियुक्त पैरालीगल वॉलेन्टियर्स को समझाये कर्त्तव्य

( 3424 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Nov, 18 05:11

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव ने दिये आवश्यक निर्देश

नव नियुक्त पैरालीगल वॉलेन्टियर्स को समझाये कर्त्तव्य प्रतापगढ| राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव लक्ष्मीकांत वैष्णव (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) ने विभिन्न ग्राम पंचायतों एवं थानों पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से नव नियुक्त पैरालीगल वॉलियन्टर्स के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
प्राधिकरण के सचिव लक्ष्मीकांत वैष्णव (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देषानुसार नालसा एवं रालसा द्वारा संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के सफल कि्रयान्वयन हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विभिन्न ग्राम पंचायतों पर एवं थानों पर पैरा लीगल वॉलेन्टियर्स की नियुक्ति की गई है। पैरा लीगल वॉलेन्टियर्स के द्वारा थानों पर एवं ग्राम पंचायत अटल सेवा केन्द्रों पर आने वाले आम जन को विधिक सेवाओं की जानकारी प्रदान की जायेगी। प्राधिकरण सचिव श्री वैष्णव ने थानों पर नियुक्त पैरालीगल वॉलेन्टियर्स को निर्देश प्रदान किये की थानों पर आने वाले पीडतों को पीडत प्रतिकर स्कीम के बारे में भी जानकारी दें एवं उनके आवेदन प्राधिकरण को उपलब्ध करवाने में आवश्यक सहयोग प्रदान करें। अटल सेवा केन्द्रों पर प्रतिदिन आने वाले आम जन को प्राधिकरण द्वारा जारी जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दें। नव नियुक्त पैरालीगल वॉलेन्टियर्स को उनकी कार्य व्यवस्था एवं कर्त्तव्यों के संबंध में प्राधिकरण के कनिष्ठ लिपिक अलीमुद्दीन कुरैशी ने भी विस्तार से जानकारी दी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.