ट्रेक्टर ट्रोलियों पर लगाए रिफलेक्टर

( 7801 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Nov, 18 08:11

ट्रेक्टर ट्रोलियों पर लगाए रिफलेक्टर बाडमेर। जिला परिवहन अधिकारी कार्यालय, बाडमेर एवं थार सडक सुरक्षा समिति के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को रोड सेफटी कार्यक्रम अभियान के तहत अम्बेडकर सर्किल पर ट्रेक्टरों के रिफलेक्टर लगाए गए।
थार सडक सुरक्षा समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश मेहता ने बताया कि रविवार को रोड सेफटी कार्यक्रम के तहत जिला परिवहन अधिकारी टीकूराम, परिवहन निरीक्षक, पुरूषोतम खत्री, सम्पत जैन के सानिध्य में ५० से अधिक ट्रेक्टरों के रिफलेक्टर लगाए गए। इस दौरान ट्रेक्टरों चालकों को यातायात सुरक्षा नियमों की विधिवत जानकारी दी। जिला परिवहन अधिकारी टीकूराम ने ट्रेक्टरों ट्राॅली मालिकों को हिदायत दी है कि बाडमेर के संपूर्ण जिले में गांव, शहरों में चलने वाले ट्रेक्टरों ट्राॅली पर रिफलेक्टर होना अनिवार्य है। रिफलेक्टर नहीं होने से रात्रि के समय दूसरें वाहन चालकों को ट्राॅली दिखाई नहीं देती और हादसे हो जाते है। उन्होंने सभी को रोड सेफटी के इस अभियान में सहयोग करने का आह्वान किया।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.