अखिल भारतीय निबंध लेखन MPUATपरचम

( 4029 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Nov, 18 05:11


उदयपुर हार्टफुलनेस संस्थान एवं संयुक्त राज्य सूचना केंद्र भारत एवं भूटान के संयुक्त तत्वावधान द्वारा आयोजित अखिल भारतीय निबंध लेखन कार्यक्रम वर्ष 2018 में उदयपुर के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने अपना परचम लहराया। हार्टफुलनेस संस्थान (श्री रामचंद्र मिशन)के स्थानीय संयोजक डॉ राकेश दशोरा ने बताया कि उक्त निबंध लेखन देश के विभिन्न शहरों में स्कूल एवं कॉलेजों के स्तर पर शिक्षण संस्थाओं में मानव मूल्यों एवं संस्कृति को बढ़ाने की दृष्टि से आयोजित किया जाता है। महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों के विद्यार्थियों ने राज्य स्तर पर प्रथम 10 लेखों में स्थान प्राप्त कर इस विश्वविद्यालय को गौरवान्वित किया है। इनमें अंग्रेजी निबंध लेखन में समुदाय एवं व्यावहारिक विज्ञान महाविद्यालय की पीएचडी छात्रा निशा तिवारी, स्नातकोत्तर छात्रा वसुधा चौहान एवं गुरप्रीत कौर ने हिंदी निबंध तथा मत्स्यकी महाविद्यालय की छात्रा आरुषि आर्या तथा चिरायु भटनागर तथा डेयरी विज्ञान महाविद्यालय कि रिदम आमेटा ने राज्य स्तर पर अंग्रेजी लेखन में पुरस्कृत लेख लिखे हैं। इसी प्रकार स्कूल स्तर पर सेंट्रल अकैडमी की छात्रा श्रेया मिश्रा व केंद्रीय विद्यालय प्रताप नगर के छात्र गर्वित सोनी के लेख चयनित हुए हैं। डॉ, दशोरा ने बताया कि इस वर्ष 74 शिक्षण संस्थानों के 999 विद्यार्थियों ने निबंध लेखन में इस निबंध लेखन कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु हार्टफुलनेस संस्था के विभिन्न संयोजक एवं स्वयं सेवकों तथा शिक्षण संस्थानों के प्रमुखों को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.