पांच लाख लोगों को ‘‘हुनर हाट’ से मिलेगा रोजगार

( 2481 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Nov, 18 09:11

पांच लाख लोगों को ‘‘हुनर हाट’ से मिलेगा रोजगार केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने बृहस्पतिवार को कहा कि ‘‘हुनर हाट’ एक विश्वसनीय ब्रांड बन गया है और अगले साल तक करीब पांच लाख लोगों को इसके माध्यम से रोजगार मुहैया कराया जाएगा।अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में ‘‘हुनर हाट’ का उद्घाटन करने के बाद नकवी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हुनर हाट’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘‘मेक इन इंडिया’, ‘‘स्टैंड अप इंडिया’, ‘‘स्टार्ट अप इंडिया’ के संकल्प को साकार करने का ‘‘प्रामाणिक एवं विश्वसनीय ब्रांड’ बन गया है। पिछले 1 साल में ‘‘हुनर हाट’ 1 लाख 50 हजार से ज्यादा कारीगरों, दस्तकारों, शिल्पकारों एवं उनसे जुड़े लोगों को रोजगार और रोजगार के अवसर मुहैया कराने में सफल रहा है। हमारा लक्ष्य ‘‘हुनर हाट’ के माध्यम से 2019 तक लगभग 5 लाख लोगों को रोजगार-रोजगार के मौके उपलब्ध कराना है।’ उन्होंने कहा, ‘‘प्रगति मैदान में आयोजित इस ‘‘हुनर हाट’ में बड़ी संख्या में महिला दस्तकारों सहित देश के हर हिस्से से आए दस्तकार, शिल्पकार, कारीगर भाग ले रहे हैं। मंत्री ने कहा, ‘‘हुनर हाट देश भर के दस्तकारों/शिल्पकारों के सशक्तिकरण का ‘‘विश्वसनीय ब्रांड’ बन गया है। यह दस्तकारों शिल्पकारों का ‘‘‘‘एम्पावरमेंट-एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज’ साबित हो रहा है।’ अज़रख, बाग ¨पट्र, बंधेज, बाड़मेर अज़रख और एप्लिक, बिड्रिवेयर, केन और बांस, कालीन, चंदेरी, चनिया चोली, चिकनकारी, कॉपर बेल के उत्पाद, ताँबे के बर्तन, चीनी मिट्टी के बर्तन, ड्राई फ्लॉवर, गोटापत्ती, हैंडलूम और होम फर्नि¨शग इत्यादि यहाँ उपलब्ध हैं।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.