कारोबार में वृद्धि जीएसटी के बाद

( 2842 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Nov, 18 09:11

कारोबार में वृद्धि जीएसटी के बाद उर्वरक एवं रसायन मंत्री मनसुख लाल मंडाविया ने कहा कि वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) लागू किए जाने के बाद देश के दवा उद्योग पर इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ा है और इस क्षेत्र में कारोबार में पहले की तुलना में छह प्रतिशत की वृद्धि हुई है।श्री मंडाविया ने यहां एक बयान में कहा कि जीएसटी लागू होने के पहले 31 मई 2017 तक दवा उद्योग का कुल कारोबार एक लाख 14 हजार 231 करोड़ रपए था जो जीएसटी लागू होने के बाद बढ़कर एक लाख 31 हजार 312 करोड़ रपए हो गया है। इस प्रकार से जीएसटी लागू होने के बाद कारोबार में छह प्रतिशत की तेजी आई है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2016-17 के दौरान दो लाख 75 हजार 852 करोड़ रपए की दवाओं का निर्यात किया गया था जबकि जीएसटी लागू होने के बाद 2017-18 के दौरान यह बढ़कर तीन लाख तीन हजार 526 करोड़ रपए हो गया । इस प्रकार इसमें 10 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.