प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राफेल सौदे पर चुप क्यों: शिवसेना

( 6126 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Nov, 18 08:11

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राफेल सौदे पर चुप क्यों: शिवसेना मुंबई। राफेल विमान सौदे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मौन रहने पर सवाल उठाते हुये शिवसेना ने गुरूवार को कहा कि इससे लोगों में यह ‘‘संदेह’’ और गहरा हो गया है कि इसमें कुछ गड़बड़ हुआ है। सेना ने व्यंग्य करते हुये कहा कि लोग यह विश्वास करेंगे कि रक्षा मंत्रालय में राफेल घोटाला नहीं हुआ था जैसा कि महाराष्ट्र में कोई सिंचाई घोटाला नहीं हुआ। पार्टी ने दावा किया कि विपक्ष ने संदेह व्यक्त किया है कि राफेल सौदे में कुछ छिपाया जा रहा है और सरकार की मंशा क्या है। सेना के मुखपत्र ‘‘सामना’’ में छपे संपादकीय में सवाल करते हुये कहा गया है, ‘‘अंत तक प्रधानमंत्री इस मामले में चुप्पी साधे रहे और राफेल सौदे की जानकारियां सीलबंद लिफाफे में रखकर इसे उच्चतम न्यायालय को सौंप दिया गया, यह (सरकार) संदेह को और बढ़ावा दे रही है। कोई यह कैसे जानेगा कि लिफाफे में सच बताया गया है या फिर लिफाफा खाली है। केंद्र ने सोमवार को राफेल लड़ाकू विमान की कीमत से जुड़ी जानकारी एक सीलबंद लिफाफे में उच्चतम न्यायालय को सौंपी थीं।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.