बालिकाओं को बताया गुड टच,बेड टच

( 4711 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Nov, 18 06:11

बालिकाओं को बताया गुड टच,बेड टच उदयपुर। राउण्ड टेबल इण्डिया, लेडिज सर्किल इण्डिया के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किये जा रहे सेवा सप्ताह के तहत आज गुरूवार को भट्ट जी की बाडी स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं को शिक्षित करते हुए उन्हें स्वास्थ्य एवं गुड टच एवं बेड टच के बारें में जानकारी दी गई।
राउण्ड टेबल इण्डिया के तिलक कटारिया ने बताया कि लेडिज सर्किल इण्डिया की सदस्याओं द्वारा बालिकाओं मासिक धर्म के समय रखी जाने वाली स्वच्छता के बारें म जानकारी दी गई। शबनम तोबवाला ने बताया कि कार्यक्रम में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. निधि जैन ने २८५ बालिकाओं के साथ वन टू वन प्रश्नोत्तरी करते हुए उनकी समस्याओं का समाधान किया।
राउण्ड टेबल इण्डिया के वरूण मुर्डिया ने बताया कि विद्यालय के कक्षा १ से ६ तक के बच्चों १५४ बच्चों को यौन शोषण एवं गुड टच बेड टच के बारें में बताया गया। सौरभ जैन ने बताया कि इस अवसर पर १३१ बालिकाओं को सेनेटरी नेपकिन के किट वितरीत किये गये और उस दौरान रखी जाने वाली स्वच्छता के बारें में बताया गया।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.