कमला नेहरू विद्यालय में बाल दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित

( 5282 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Nov, 18 07:11

कमला नेहरू विद्यालय में बाल दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित जैसलमेर। पूर्व प्रधानमंत्री चाचा नेहरू का जन्म दिवस कमला नेहरू विद्यालय में बाल दिवस के रूप में मनाया गया। शिक्षक व शिक्षिकाओं के साथ बालक बालिकाओं ने दिन भर धमाल किया और बाल दिवस की सार्थकता को सिद्ध किया। बाल दिवस के अवसर पर विद्यालय में एक से बढकर एक प्रतियोगिताएँ, खेलकूद तथा फैंसी ड्रेस कॉम्पिटीशन आयोजित किये गए। नर्सरी व अपर नर्सरी के विद्यार्थियों के लिए आयोजित फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता में बच्चों ने नेता जी, मिस्टर रेगिस्तान, मालिन बीकानेर की, सीमा प्रहरी आदि के रूप प्रस्तुत किये। विद्यालय में एक मिनिट प्रतियोगिता में बैलून फुलाओ, बिंदी लगाओ, गुबारा कैयरिंग सहित एथेलेटिक्स गेम करवाये गए। संस्था प्रधान वासुदेव ने बताया कि विद्यालय के २०० बच्चों ने बाल दिवस के अवसर पर आयोजित विभिन प्रतियोगिताओं में भाग लिया जिनमें म्यूजिकल चेयर व गुबारा लाओ में सर्वाधिक बच्चों ने भाग लिया। बाल दिवस के अवसर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में सेवारत सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने अपना पूर्ण सहयोग दिया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.