विश्व मधुमेह दिवस की पूर्वसंध्या पर कार्यशाला का आयोजन

( 5331 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Nov, 18 06:11

विश्व मधुमेह दिवस की पूर्वसंध्या पर कार्यशाला का आयोजन जोधपुर स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ (जे एस पी एच) द्वारा कमला नेहरू नगर स्थित न्यू एंजिल्स अकादमी द्वारा महुमेह से सम्बंधित "जनस्वास्थ्य की जागरूकता" विषय पर कार्यशाला का आयोजन न्यू एंजिल्स अकादमी में किया गया ।
इस वर्ष की थीम "परिवार एवं मधुमेह" केंद्रित कार्यशाला में जन-स्वास्थ्य के क्षेत्र में अग्रणी संस्थान जे एस पी एच के विभागाध्यक्ष भावना सती एवं अभिषेक लोहरा ने मधुमेह से सम्बंधित स्वस्थ्य समस्याओं को नियंत्रित करने के तरीके एवं बचाव के लिये उचित तकनीक का आँकलन, विषय पर हुए नवीन शोधों एवं सरकार द्वारा विभिन्न राष्ट्रीय नीतियों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। शिक्षकों के लिए आयोजित इस कार्यशाला में सभी उपस्थित शिक्षकों को यह शपथ दिलाई गयी की वे 20 परिवारों को मधुमेह से सम्बंधित जागरूकता फैलाकर लाभान्वित करेंगे ।
स्वागत उद्बोधन एवं संचालन भूपेश अडवाणी ने किया। स्कूल निदेशिका सीमा माथुर ने धन्यवाद ज्ञापित किया एवं बताया की समय समय पर ऐसे जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन विद्यालय का अभिन्न अंग है ।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.