४० ने भरे नेत्रदान के संकल्प पत्र एवं रक्तदान शिविर आज

( 11279 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Nov, 18 05:11

नेत्रहीन जहंा देख सकेंगे रंगीन दुनिया वहीं जरूरतमंदो को मिलेगा खून

४० ने भरे नेत्रदान के संकल्प पत्र एवं रक्तदान शिविर आज उदयपुर। राउण्ड टेबल इण्डिया, लेडिज सर्किल इण्डिया व दैनिक भास्कर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किये जा रहे सेवा सप्ताह के तहत सोमवार को एएसजी आई केयर हॉस्पिटल पर नेत्रदान एवं मंगलवार को दोपहर ९.३० से डेढ बजे तक में मधुबन स्थित पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल में रक्तदान शिविर आयोजित जायेगा।
राउण्ड टेबल इण्डिया के वरूण मुर्डिया ने बताया कि नेत्रदान शिविर में ४० नेत्रदान करने का संकल्प पत्र भरे गये। संकल्प पत्र भरे जाने का क्रम जारी है। यह संख्या और बढ सकती है। इन ४० जनों द्वारा भरे गये नेत्रदान संकल्प पत्र भरे जाने से नेत्रहीनों को रोशनी मिल सकेंगी। नेत्र ज्योति प्रदान करने हेतु आमजन से आव्हान किया गया जिस कारण ४० लोगों ने आगे आ कर ये संकल्प पत्र भरें।
सौरभ जैन ने बताया कि संकल्प पत्र भरने वालों में अति उत्साह देखा गया। सभी का यही मानना था कि भारत को नेत्रहीन मुक्त बनाया जाना चाहिये। कल भी संकल्प भरे जायेंगे। तिलक कटारिया ने कहा कि १३ नवम्बर को रक्तदान शिविर आयोजित किया जायेगा ताकि जरूरतमंदो को समय पर रक्त उपलब्ध कराया जा सकें। लेडिज सर्किल इण्डिया की शबनम तोबवाला ने बताया कि रक्तदान शिविर मधुबन स्थित पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल में प्रातः साढे नौ से दोपहर डेढ बजे तक आयोजित किया जायेगा। जिसमें ५० यूनिट रक्त एकत्रित करने का लक्ष्य रखा गया है। इस अवसर पर निरंतर रक्तदान करने वाले शहर के दो जाने मानें रक्तदाता को भी सम्मानित किया जायेगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.