अमेरिकी मदद से विमानों में ईंधन भराने संबंधी करार खत्म किया जाएंगे

( 2804 बार पढ़ी गयी)
Published on : 10 Nov, 18 07:11

अमेरिकी मदद से विमानों में ईंधन भराने संबंधी करार खत्म किया जाएंगे दुबई। यमन पर बमबारी करने वाले सऊदी अरब के नेतृत्त्व वाले गठबंधन ने अमेरिका की मदद से विमानों में ईंधन भराने संबंधी करार को खत्म करने लिए कहा है। सऊदी प्रेस एजेंसी (एसपीए) की तरफ से शनिवार को जारी एक बयान में यह बात कही गयी। यह बयान वॉशिंगटन पोस्ट की एक रिपोर्ट के बाद आया है। वॉशिंगटन पोस्ट ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि यमन में सऊदी अरब की कार्रवाइयों की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो रही निंदा के बीच अमेरिका ने इस करार को खत्म करने का फैसला किया है। इसमें खासतौर पर गठबंधन के द्वारा लगातार किए गए उन बड़े हमलों का जिक्र किया गया जिनमें बच्चों सहित कई नागरिकों की मौत हो गई। एसपीए ने कहा, ‘‘हाल ही में सऊदी शासन और उसके नेतृत्त्व वाले गठबंधन ने यमन में स्वतंत्र रूप से लड़ाकू विमानों में ईंधन भरने की अपनी क्षमता में वृद्धि की है।’’ बयान में कहा गया, ‘‘नतीजतन, अमेरिका के परामर्श से गठबंधन ने यमन में अपने अभियानों के लिए लड़ाकू विमानों में ईंधन भरने में अमेरिकी सहायता को समाप्त करने का अनुरोध किया है।’’
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.