विश्व रिकॉर्ड के साथ मनु-सौरभ ने जीता स्वर्ण

( 2733 बार पढ़ी गयी)
Published on : 10 Nov, 18 07:11

विश्व रिकॉर्ड के साथ मनु-सौरभ ने  जीता स्वर्ण कुवैत सिटी । युवा निशानेबाज मनु भाकर और सौरभ चौधरी की जोड़ी ने शुक्रवार को 11वीं एशियन एयरगन चैंपियनशिप के दस मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में नए जूनियर विश्व रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता। टूर्नामेंट के अंतिम दिन भारतीय जोड़ी ने फाइनल में वांग झियोउ और हांग शुकी की चीनी जोड़ी को हराया। भारत की जूनियर निशानेबाजी टीम ने चैंपियनशिप में चार स्वर्ण सहित कुल 11 पदक जीते। युवा ओलंपिक खेलों के चैंपियन मनु और सौरभ ने फाइनल में 485.4 अंक बनाए और वे चीनी जोड़ी के 477.9 अंक से काफी आगे रहे। चीन की एक अन्य टीम ने कांस्य पदक जीता जबकि भारत की एक अन्य जोड़ी अभिदन्या पाटिल और अनमोल जैन चौथे स्थान पर रहे। मनु और सौरभ ने क्वालीफाइंग में 800 में से 762 अंक बनाए। उन्होंने चीन के वांग और हांग के बाद दूसरे स्थान पर रहकर क्वालीफाई किया।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.