मैढ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज उदयपुर के सामुहिक विवाह का चँहुओर स्वागत

( 25720 बार पढ़ी गयी)
Published on : 10 Nov, 18 04:11

मैढ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज उदयपुर के सामुहिक विवाह का चँहुओर स्वागत मैढ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज संस्था, उदयपुर के संरक्षण में मैढ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज का सामुहिक विवाह तथा तुलसी विवाह का सामुहिक विवाह देव उठनी एकादषी दिनांक १९ नवम्बर २०१८ को राजस्थान महिला विद्यालय स्कुल ग्राउण्ड, सूरजपोल, उदयपुर पर आयोजित किया जायेगा।
विवाह समारोह की संभाग स्तर पर प्रचार प्रसार हेतु श्री ललित जी खेजडिया, श्री प्रकाश रूणवाल] श्री राजेश्वर जी कुलथिया] श्री नरेश जी जवड़ा] श्री रामेश्वर जी सोलीवाल, के नेतृत्व में युवा कार्यकर्ता श्री ललित जी सालडीवाल] विकास जी ददौलिया] हरीश जी ददौलिया, मयंक धूप्पड] भरत डसाडिया] मनीष वेवार] महेश अडाणिया, प्रकाश चंद्र जी सोलीवाल] कैलाश जी कुलथिया] कैलाश जी वेवार] आदि द्वारा सामुहिक विवाह के प्रचार प्रसार हेतु समाजजन से व्यक्तिगत सम्पर्क कर विवाह योग्य युवक युवतियो को विवाह इस सामुहिक विवाह में करवा कर बाल विवाह, अनमेल विवाह, कन्या विक्रय, दहेज प्रथा फिजुलखर्ची जैसी सामाजिक बुराईयों के उन्मूलन में सहयोग की अपील की तथा इस पावन पुनीत सामाजिक क्रांति के महायज्ञ में अपना सहयोग प्रदान करते हुए सम्मिलित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की। जिसका समाज जनों ने बहुत ही हर्ष पूर्वक स्वीकृति देते हुए अपने अपने तन मन धन से सहयोग का विश्वास दिलायाA इस प्रचार प्रसार के दौरान 8 जोड़ों का पंजीयन भी हुआ है
उक्त जानकारी देते हुए श्री मैढ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज सेवा समिति के अध्यक्ष श्री नरेश जी जवडा ने बताया कि अभी तक 20 जोड़ों का पंजीयन हो चुका है तथा सामqहिक विवाह के सफल आयोजन हेतु विभिन्न कार्यकारिणीयाs का गठन किया जा रहा है जिसमें युवाओं को नेतृत्व की सीख देने हेतु वरिष्ठ जनों के नेतृत्व में युवाओं को कार्यभार सौंपा जायेगा।





साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.