बाड़मेर की रिको एरिया स्थित मेघवाल समाज शैक्षणिक शोध संस्थान मैं हुई बैठक

( 8428 बार पढ़ी गयी)
Published on : 10 Nov, 18 04:11

बाड़मेर की रिको एरिया स्थित मेघवाल समाज शैक्षणिक शोध संस्थान मैं हुई बैठक डॉ राहुल बामणिया एकता मंच के उम्मीदवार होंगे SC ST एकता मंच बाड़मेर की रिको एरिया स्थित मेघवाल समाज शैक्षणिक शोध संस्थान मैं हुई बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि डॉ राहुल बामणिया को बाड़मेर विधानसभा से एकता मंच के उम्मीदवार के रूप में विधानसभा का चुनाव लड़ाया जाएगा एकता मंच के संयोजक लक्ष्मण बडेरा ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी बाड़मेर विधानसभा के सदस्यों ने शोध संस्थान में एकत्रित होकर यह निर्णय एकता मंच के अध्यक्ष उदाराम मेघवाल कि अध्यक्षता में आज की बैठक में लिया गया साथ में यह भी निर्णय लिया कि डॉक्टर राहुल बामणिया के चुनाव में प्रत्येक अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग का व्यक्ति व मतदाता एक वोट 10 ₹ का नोट का सहयोग डॉ राहुल बामणिया को करेगे बडेरा ने बताया कि इस अवसर पर एकता मंच के अध्यक्ष उदाराम मेघवाल ने डॉक्टर राहुल बामणिया को शुभकामनाएं देते हुए कहा समाज पूरा मजदूर और किसान आपके साथ हैं और आप इस के बल पर विजय होंगे एकता मंच के महामंत्री भूरा राम भील ने कहा कि राहुल बामणिया हमारे अच्छे उम्मीदवार हैं और दलित समाज की सेवा करेंगे उपाध्यक्ष श्रवण चंदेल ने डॉ राहुल बामणिया की प्रशंसा करते हुए कहा सेवाभावी व निर्भीक व ईमानदार उम्मीदवार है जटिया समाज के अध्यक्ष उमाशंकर फुलवरिया ने कहा कि हमारे समाज का पूरा साथ डॉक्टर राहुल बामणिया के साथ रहेगा मेघवाल परिषद के अध्यक्ष मूलाराम मन्सुरिया ने डॉ राहुल बामणिया को उम्मीदवार बनाने पर खुशी जाहिर की गुलाबाराम बोसिया महाबार टाऊराम ने राहुल बामणिया को उम्मीदवार बनाने पर पूरा सहयोग देने की बात कही मूलाराम पूनड ने राहुल बामनिया के उम्मीदवार बनने पर खुशी जाहिर की वाल्मीकि समाज के अध्यक्ष गोपाल दास ने वाल्मीकि समाज की तरफ से पूरा सहयोग देने के तथा खटीक समाज के पदाधिकारियों ने राहुल बामणिया को सहयोग देने का भरोसा दिलाया भील समाज के श्री राजू दास ने राहुल बामणिया को सहयोग देने का भरोसा दिलाया सवाईराम मेघवाल उपाध्यक्ष मेघवाल समाज शैक्षणिक शोध संस्थान ने डॉक्टर राहुल बामणिया को समर्थन देने की घोषणा की कैप्टन नखता राम जसाई ने समर्थन देने की घोषणा की आटी के सरपंच रणजीत जयपाल ने पूरा समर्थन देने की घोषणा की दरुडा के हजारीमल नरेश ने भी पूरा समर्थन देने की घोषणा की ढूंढा के रूपा राम नामा व पूर्व सरपंच बांका राम टीकमा राम जी मंसूरिया ने भी पूरा समर्थन देने की घोषणा की बाबूलाल जी पूनड से रूपा राम जी मेघवाल और भादरेस से वीरा राम जी और भंवरा राम ने भी पूरा भरोसा भरोसा दिलाया खुडासा से मानाराम मेघवाल ने भी भरोसा दिलाया डॉ राहुल बामनिया कि घोषणा पर युवाओं ने ख़ुशी से डॉ बामणिया को कंधो पर उठा कर ख़ुशी जाहिर करते हुए जय भीम जय भारत अबकी बार भीम सरकार के नारे लगाये
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.