नारायण सेवा संस्थान द्वारा गरीब बच्चों को मिठाई, कपड़े, पुस्तकें वितरित

( 14366 बार पढ़ी गयी)
Published on : 10 Nov, 18 04:11

नारायण सेवा संस्थान द्वारा गरीब बच्चों को मिठाई, कपड़े, पुस्तकें वितरित उदयपुर। नारायण सेवा संस्थान ने दीपावली पर वंचित और विशेष रूप से अक्षम बच्चों के चेहरे पर खुशी लाने का काम किया। संस्थान ने बच्चों के साथ त्यौहार मनाया और उन्हें कपड़े, मिठाई, पुस्तकें प्रदान कीं और भोजन कराया।
नारायण सेवा संस्थान की निदेशक वंदना अग्रवाल ने उदयपुर के विभिन्न गांवों का दौरा किया और वंचित और विशेष रूप से अक्षम बच्चों को 300 से अधिक किताबें, मिठाई, नए कपड़े वितरित किए साथ ही सभी को भोजन कराया। वंदना अग्रवाल ने कहा कि हम अपने प्रेरणादायक शब्दों से बच्चों के जीवन में आशा भर सकते हैं। उन्हें मानवता और ईमानदारी के पथ पर चलने के लिए प्रेरित कर सकते है। सच्चाई के साथ उन्हें जीना सिखा सकते हैं। उल्लेखनीय है कि वंदना अग्रवाल असहाय, अनाथों की मदद करने के लिए तत्पर रहती हैं। पिछले 30 वर्षों में नारायण सेवा संस्थान पिछड़े, शोषित और गरीबों की मदद करने की दिशा में काम कर रहा है । आज तक संस्थान ने करीब 3.5 लाख से ज्यादा मरीजों का ऑपरेशन किए हैं ।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.