दीपावली के अवसर पर कोटा के युवाओं ने शहीदों को दीपक समर्पित कर नमन किया

( 17359 बार पढ़ी गयी)
Published on : 10 Nov, 18 04:11

के डी अब्बासी

दीपावली के अवसर पर कोटा के युवाओं ने शहीदों को दीपक समर्पित कर नमन किया कोटा| दीपावली के उत्सव सामाजिक कार्यकर्ता,युवा, मंगेलेश्वर व्यामशाला के पहलवान शहीद स्मारक अंटा घर चौराहा नयापुरा पर डॉ दुर्गा शंकर सैनी के नेतृत्व में सेकड़ो सामाजिक कार्यकर्ताओं व समर्थको ने एक दीपक शहीदों को समर्पित किया। पूर्व सफाई की गई फिर सभी ने दीपक प्रज्वलित कर भारत माता की जय वन्दे मातरम शहिद अमर रहे के नारों के बीच दीपक शहीदों को समर्पित किया और सभी से एकोफ़्रेंडली दीवाली मानने की अपील करेंगे
हमेशा ही देख गया है सभी दीपावली पर्व धूमधाम से मनाते है किंतु शहिद स्मारक कोई नही पहुचता इसलिये पिछले 3 वर्षों से निरंतर आ रहे है जो हमारी रक्षा में प्राणों को भी न्योछावर कर देते है उनकी याद और सम्मान में एक दीपक समर्पित किया
जिसमे मुख्य रूप से डॉ दुर्गा शंकर सैनी,सुनील गहलोत,नाथूलाल पहलवान जगदीश मोहिल,राजू सुमन ,राजेश,समीर सुमन,पुष्पा भुवाजी पूर्व पार्षद ,रमेश शर्मा वैभव,संजीव जैन,मुकेश,भानु पहलवान,हिमांशु पारेता, रोहित खरनिवाल,प्रभुलाल सहित सेकड़ो उपस्थित रहे
इस शुभ अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता डाँ दुर्गा शंकर सैनी व समर्थको ने गरीब बच्चों को बाटे पटाखें और दिवाली भी मनाई
सामाजिक कार्यकर्ता प्रदेश महासचिव डॉ दुर्गा शंकर सैनी अरण्डखेड़ा पहुँचे
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी के दामाद व अरण्डखेड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पांच साल तक सेवाऐं दे चुके डाँ दुर्गा शंकर सैनी ने लोगों से मिलकर दीपावली की राम राम की, वही 50 से अधिक गरीब परिवार के छोटे बच्चों को आतिशबाजी के व दीपावली के लिए फुलचडीया, छोटे पटाखे, आनार आदि वितरण किये जिसे बच्चों ने दीपावली मनाई।
डाँ दुर्गा शंकर सैनी ने गाँव पहुचते ही प्राचीन मन्नाबाई के मंदिर पहुंच कर भगवान शिव को ढोक लगाकर मनोकामना मांगी, बाद में गाँव में सभी लोगों से मिलकर दीपावली की शुभकामना दी।
इस अवसर पर माली समाज के लोगों ने भी डाँ दुर्गा शंकर सैनी को विधान सभा चुनावों लाडपुरा से टिकट मिलने को लेकर ईश्वर से प्रार्थना की, इस दौरान, पूर्व सरपंच ललितेश शर्मा, पवन सेन, वन सुरक्षा समिती अध्यक्ष सत्यनारायण सुमन, धनराज सुमन, प्रभुलाल सुमन, लालचन्द गुजर, अमरलाल सुमन, चन्द्रप्रकाश नागर, समेत सभी समाज के लोगों उपस्थित रहे।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.