उदयपुर जिलाधीश कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री का पुतला फुका

( 8154 बार पढ़ी गयी)
Published on : 10 Nov, 18 04:11

उदयपुर जिलाधीश कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री का पुतला फुका उदयपुर । मोदी सरकार के द्वारा नोटबंदी के निरर्थक निर्णय के दो वर्ष पूर्ण होने पर उदयपुर शहर/देहात कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण शर्मा, लालसिंह झाला के सयुक्त नेतृत्व में उदयपुर जिलाधीश कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री का पुतला फुका गया।
कांग्रेस प्रवक्ता फिरोज अहमद शेख ने बताया कि इस अवसर पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास ने विरोध प्रदर्शन में बोलते हुए कहां कि मोदी सरकार द्वारा तीन उद्देश्यों को लेकर नोटबंदी की जिसमें आंतकवाद में कमी, कालेधन को बाहर निकालना, नकली मुद्रा को समाप्त करना था। लेकिन इन तीनो मुद्दो पर मोदी सरकार विफल रही है। प्रधानमंत्री के इस अदूरदर्शी निर्णय से लघु एवं कुटीर उद्योग एवं व्यापार ठप सा हो गया है। करोड़ो भारतीयों ने अपनी आजीविका खो दी है व भारतीय अर्थव्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गई है। प्रधानमंत्री इन सब का जवाब दे।
विरोध प्रदर्शन को सम्बोधित करने वालों में पूर्व अध्यक्ष मधुसूदन शर्मा, पूर्व विधायक त्रिलोक पुर्बिया, प्रदेश सचिव पंकज कुमार शर्मा, पीसीसी सदस्य सुरेश श्रीमाली, दिनेश श्रीमाली, निलिमा सुखाड़िया, जगदीशराज श्रीमाली, ब्लॉक अध्यक्ष फतेहसिंह राठौड, पूरण मेनारिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रियाज हुसैन, गणेश राजौरा, चन्द्रसिंह कोठारी, पूर्व विधायक सज्जन कटारा, के.के. शर्मा, अरूण टांक, मोहम्मद अयूब, बाबुलाल श्रीमाली ने भी अपने विचार रखे।
इस अवसर पर गणेश डागलिया, डॉ. दरियावद सिंह चुण्डावत, अर्जुन राजौरा, सरदार भूपेन्द्र सिंह अरोड़ा, अजयसिंह, महासचिव सुधीर जोशी, श्रीमती बतुल हबीब, डॉ. दीपाकर चक्रवर्ती, नासिर खान, यशंवत गन्ना, मोहन लाल शर्मा, दीपक सुखाड़िया, प्रमोद खाब्या, डॉ. राव कल्याण सिंह, सत्यनारायण राव, जगदीश कुमावत, राकेश खोखर, डॉ. धर्मेन्द्र राजौरा, राकेश अग्रवाल, महेश श्रीमाली, गोरीशंकर पटेल, गोपाल सिंह जाट, शंकर चंदेल, राधाकृष्ण मेहरा, डॉ. दीपक व्यास, रशीद अहमद, विकास कच्छारा, श्रीमती गुलशन छाबड़ा, रोशन मेहता, प्रवक्ता फिरोज अहमद शेख गणपत चौधरी, तीर्थसिंह खेरलिया, कचरू लाल चोधरी, मथुरेश नागदा, गोपाल नागर, मधु सालवी, रमा वैष्णव, पूर्व पार्षद गीतादेवी, मुजीब सिद्धिकी, भरत आमेटा, टीटु सुथार, विवेक नागदा, उमेश शर्मा, अजीज खान, अशोक तम्बोली, नरेश चित्तौड, भगवती लाल प्रजापत, मनीष शर्मा सहित शहर एवं देहात के कई पदाधिकारी व कांग्रेसजन उपस्थित थे।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.